-->

Feb 2, 2018

इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर कैसे बनाये - पूरी जानकारी विस्तार से

इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर कैसे बनाये
आज के तकनीकी युग में प्रत्येक कार्य तकनीक के आधार पर किया जाता है | तकनीक का प्रयोग लगभग सभी क्षेत्रो में किया जा रहा है ,वर्तमान में इन्टरनेट के उपयोग से किसी भी क्षेत्र की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है | तकनीक के आधार पर बड़ी – बड़ी इमारतों का निर्माण किया जा रहा है | इस तकनीक के युग में इंटीरियर डिजाइनिंग का महत्व पूर्ण योगदान है |
आज आवासों की अंदरुनी सजावट का प्रचलन बढने से इंटीरियर डिजाइनिंग एक तेजी से उभरता हुआ करियर बनता जा रहा है | आप इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना करियर कैसे बना सकते है , इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
क्या है -इंटीरियर डिजाइनिंग
इंटीरियर डिजाइनिंग के अंतर्गत रचनात्मकता और अपने ज्ञान के मदद से किसी स्थान को सुंदर और जीवंत बनाने का कार्य किया जाता है | इंटीरियर डिजाइनिंग केवल घरो की साज-सज्जा तक सीमित नहीं है ,बल्कि अनेक क्षेत्रो में इसका योगदान निरंतर बढ़ता जा रहा है | इंटीरियर डिज़ाइनर का कार्यक्षेत्र अपार्टमेंट ,बंगले , कोठी से लेकर ऑफिस ,हॉस्पिटल ,होटल ,रेस्तरा ,ऑडिटोरियम और सार्वजनिक स्थलों तक फैला हुआ है | इंटीरियर डिज़ाइनर हेतु आर्किटेक्टर फर्मो , प्रोडक्शन हाउस ,थिएटरों में नौकरी के अनेक विकल्प उपलब्ध है |
योग्यता एवं कोर्स
इस पाठ्यक्रम में प्रवेश करने हेतु अभ्यर्थी को बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है |  इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा और डिग्री दोनों स्तर के पाठ्यक्रम उपलब्ध है | इस पाठ्यक्रम से सम्बंधित सभी कोर्स अलग-अलग नामो से संचालित किये जाते है ,जिनकी अवधि अलग अलग होती है |
ग्रेजुएशन के बाद भी इस क्षेत्र में  डिग्री कोर्स कर सकते हैं । आप इस फील्ड में बैचलर इन इंटीरियर डिजाइन, बीए इन इंटीरियर आर्किटेक्चर एंड डिजाइन, डिप्लोमा इन इंटीरियर स्पेस एंड फर्नीचर डिजाइन, पीजी डिप्लोमा इन इंटीरियर आदि से प्रवेश कर सकते है | इस पाठ्यक्रम में प्रवेश ,परीक्षा के आधार पर दिया जाता है | प्रवेश परीक्षा में तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता ,गणित ,विज्ञान ,अंग्रेजी ,हिंदी ,सामन्य ज्ञान से संबधित प्रश्न पूछे जाते है |
कोर्स करने हेतु प्रमुख संस्थान
1.इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर्स, नई दिल्ली |
2.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद |
3.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर एंड फैशन टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर |
4.मैनेजमेंट एंड डिजाइन एकेडमी, नई दिल्ली |
5.एमआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पुणे |
इंटीरियर डिजाइनिंग में रोजगार के अवसर
आज लगभग प्रत्येक व्यक्ति अपने मकान ,ऑफिस को सुन्दर बनाना चाहता है | किसी स्पेस को डिजाइन करने हेतु लोगो द्वारा प्रशिक्षित इंटीरियर डिजाइनर की मदद लेना पसंद करते हैं । शादी, बर्थडे, एनिवर्सरी जैसे कई आयोजनों में सजावट के लिए इनकी सेवा ली जाती है |
घर और कमर्शियल प्रॉपर्टी में कम स्पेस में भी अधिक सामान को अच्छी तरह रखने के लिए इंटीरियर डिजाइनर की आवश्यकता होती है , शुरूआत में किसी आर्किटेक्चर फर्म, बिल्डर फर्म, पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट, टाउन प्लानिंग ब्यूरो, होटल, रिसोर्ट, रेस्तरां, स्टूडियो वर्क प्लानर या कंसल्टेंसी में सहयोगी के तौर पर काम कर सकते हैं , इसके अलावा, अपना काम शुरू करने का ऑप्शन भी इस फील्ड में काफी लोकप्रिय है ।
मित्रों, यहाँ आपको हमनें इंटीरियर डिजाइनिंग के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | ऐसे ही रोचक जानकारी प्राप्त करनें के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |
इसी प्रकार की अनेक नयी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब करें | आपके द्वारा पूछे गये प्रश्नों या जानकारी को हम आपके समक्ष अतिशीघ्र प्रस्तुत करेंगे |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box