-->

Feb 5, 2018

पैन कार्ड खो गया हो तो कैसे होगा रीप्रिंट - जाने Apply Duplicate PAN Card

पैन कार्ड खो गया हो तो कैसे होगा रीप्रिंट
भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार ई-कॉमर्स लेनदेन करने वाली संस्थाओं को ऑनलाइन लेनदेन में पैन नम्बर  (व्यक्तिगत पहचान संख्या) प्रदान करना आवश्यक है | यह एक अल्फा-न्यूमेरिक पहचान संख्या है | किसी भी बैंक अकाउंट में 50,000 या उससे अधिक पैसा जमा करने के लिए पैन कार्ड आवश्यक है |

यदि आपका पैनकार्ड खो गया है , तो आप उसकी ऑनलाइन कॉपी निकाल सकते है ,और इसे पुनः प्राप्त कर सकते है | आप पैन कार्ड पुनः कैसे प्राप्त कर सकते है , इस  प्रक्रिया के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


पैन कार्ड खो जाने पर
यदि आपका पैन कार्ड खो जाता है, तो एक नई संख्या के लिए आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है, नया आवेदन करने के स्थान पर, आप कार्ड के पुनर्मुद्रण हेतु आवेदन कर सकते हैं ,और मुद्रित पैन कार्ड पर सुधार हेतु इस प्रक्रिया का उपयोग किया जा सकता है, यदि आपका कम्यूनिकेशन एड्रेस भारत का है, तो आपको 105 रुपए (93.00+12.36 प्रतिशत सर्विस टैक्स) जमा करने होंगे, वहीं अगर एड्रेस भारत से बाहर का है, तो 971 रुपए जमा करने होंगे। यह फीस डिमांड ड्राफ्ट, चैक, क्रैडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किये जा सकते हैं |



आवेदन हेतु आवश्यक प्रपत्र
डिमांड ड्राफ्ट/ चैक (अगर ऑनलाइन पेमेंट नहीं किया है तो) मौजूदा पैन का प्रूफ, आईडी प्रूफ एड्रेस व डेट ऑफ बर्थ प्रूफ । विस्तृत जानकारी हेतु इसकी संबंधित वेबसाइट www.tin.tin.nsdl.com/pan/correction.htmll लॉग ऑन कर सकते हैं ।

डुपलीकेट पैन कार्ड के लि‍ए अप्‍लाई
1.वेब पेज https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html ओपन करें |

2.ऑनलाइन आवेदन में एप्‍लीकेशन टाइप के ड्रॉप डाउन मेन्‍यू में आखि‍री ऑप्‍शन करेक्‍शन कराने व रीप्रिंट का ऑप्शन का चयन करें |

3.इंडीवि‍जुअल कैटेगरी को सेलेक्ट करें |

4.निर्देशानुसार  नाम, मोबाइल नंबर और जन्‍म ति‍थि‍ अंकित करें ,और संपर्क नंबर में वही फोन नंबर दें जो आपने पैन कार्ड बनवानें में दिया था |


5.लास्ट ऑप्‍शन में आपको अपना पैन नंबर डालना होगा , यह डि‍टेल देने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि, आप क्या करना चाहते हैं ? आपको रीप्रिंट करना चाहते है , इसलि‍ए करेक्‍शन की डि‍टेल वाले ऑप्‍शन को छोड़ दें ,और फीस सबमि‍ट करें , कार्ड आपके द्वारा दि‍ए गए पते पर पैन कार्ड आ जाएगा |

मित्रों, यहाँ आपको हमनें पैन कार्ड को पुनः प्राप्त करनें हेतु आवेदन प्रक्रिया के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक जानकारी प्राप्त करनें के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

इसी प्रकार की अनेक नयी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब करें ,यदि आपको पैन कार्ड प्राप्त करनें में किसी प्रकार की समस्या आती है ,तो आप हमसे पूँछ सकते है ,आपके द्वारा पूंछे गये प्रश्नों का समाधान आपके समक्ष हम अतिशीघ्र प्रस्तुत करेंगे |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box