-->

Feb 26, 2018

NEET 2018: उम्र सीमा का नया नियम, कौन नहीं दे पाएंगे एग्जाम- जाने सब कुछ यहाँ


NEET 2018: उम्र सीमा का नया नियम, कौन नहीं दे पाएंगे एग्जाम
राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट)-2018 में सीबीएसई के फैसले के खिलाफ छात्रों की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है, कोर्ट के इस निर्णय से सामान्य वर्ग के छात्रों को बड़ा झटका लगा है । 

इन छात्रों के समूह ने नीट परीक्षा में प्रवेश पात्रता के लिए ऊपरी आयु सीमा को 25 साल से ज्यादा बढाने के लिए कोर्ट मे याचिका दायर की थी, जिसमें ऊपरी आयु सीमा को समाप्त करने की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने कहा, कि वह इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

उम्र सीमा के मामले में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
अब यह स्पष्ट हो चुका है, कि नीट प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 25 वर्ष रहेगी और आरक्षित श्रेणी के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित रहेगी, इन उम्र से अधिक के छात्र नीट प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं किये जायेंगे |

जस्टिस एसए बोबडे और एल नागेश्वर राव की पीठ ने यह आदेश पारित करते हुए दखल देने से इंकार कर दिया, हालांकि कोर्ट ने कहा कि वे संबंधित उच्च न्यायालयों में इस मामले के लिए संपर्क कर सकते है ।

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल और डेन्टल पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए ऊपरी आयु सीमा तय करने के लिए सीबीएसई के निर्णय में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया, सीबीएसई ने 22 जनवरी, 2018 को भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा जारी एक अधिसूचना के आधार पर ऊपरी आयु सीमा को लागू किया था|

गौरतलब है कि नीट परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च 2018 है,  याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा, कि नीट परीक्षा मे छात्र विभिन्न राज्यो से आते है, और 9 मार्च तक उच्च न्यायालयों को ये मामला स्थानांतरित करना मुश्किल होगा ।

बड़ी संख्या में अयोग्य हुए छात्र 
एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल नीट के लिए अधिकतम आयु सीमा हटा दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने वह आदेश केवल वर्ष 2017 के लिए जारी किया था, इसके पश्चात एक बार फिर इस मामले में याचिका दाखिल की गई थी,जिसमें  याचिकाकर्ता की दलील है, कि सीबीएसई के इस फैसले से पिछले साल से तैयारी कर रहे आवेदक अयोग्य हो गए हैं ।

यहाँ आपको हमनें सुप्रीम कोर्ट द्वारा आयु सीमा के मामले में हस्तक्षेप न करने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement