-->

Feb 28, 2018

NEET Exam 2018: खुशखबरी एग्जाम सेण्टर बढ़ाये गये - जाने पूरी न्यूज़

NEET Exam 2018: खुशखबरी एग्जाम सेण्टर बढ़ाये गये
NEET 2018 की परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजित होने वाली एक राष्ट्रीय स्तर प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश देने के लिए किया जाता है, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नीट परीक्षा को राष्ट्र के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाता है |

हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने परीक्षा में आवेदन की संख्या में हुई वृद्धि को देखते हुए परीक्षा केन्द्रों की संख्या में वृद्धि की है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


परीक्षा केन्द्रों की संख्या में वृद्धि
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने छात्रों की पहुंच को सुगम बनाने के लिए इस वर्ष 43 नए परीक्षा कन्द्रो को संख्या बढ़ा दी है,अभी तक इस परीक्षा का आयोजन 107 परीक्षा परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाती थी, नए परीक्षा केन्द्रों के बढ़नें से अब यह संख्या 150 हो गयी है | 


क्या कहा प्रकाश जावड़ेकर जी नें ?
मंत्रीजी ने कहा,  पिछले वर्ष जिस किसी भी शहर में 4,000 और उससे अधिक छात्रों ने आवेदन किया था, और 2017 में जिन शहरों में परीक्षा केन्द्र नहीं था उन सब जगहों पर नीट 2018 परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा, नए परीक्षा केन्द्रों में आंध्र प्रदेश में पांच, असम में दो, गुजरात में तीन, महाराष्ट्र में छह, ओडिशा में चार, तमिलनाडु में दो, केरल में पांच, तेलंगाना में दो, पश्चिम बंगाल में तीन, उत्तर प्रदेश में तीन और छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, कर्नाटक और उत्तराखंड में एक-एक बनाया जाएगा |


यहाँ आपको हमनें नीट परीक्षा केन्द्रों की संख्या में वृद्धि के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement