-->

Feb 13, 2018

Shabri Poshan (शबरी पोषण) क्या है इसका एंड्राइड एप्प कैसे डाउनलोड करे

Shabri Poshan (शबरी पोषण) क्या है
उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के समारोह में माननीय उप राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी,माननीय राज्यपाल श्री राम नाईक जी, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शबरी मोबाइल एप का शुभारम्भ किया, इस एप के माध्यम से  बच्चों और महिलाओं के स्वस्थ्य संबधी निशुल्क जानकारी प्राप्त की जा सकती है | 

यह एप सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध है, जिसमें बच्चों और उनकी माताओं के स्वास्थ्य और पोषण को उपयुक्त व्यवहार अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


शबरी पोषण एप
इस एप के माध्यम से 0-2 वर्ष, 0 से 6 माह और 7 से 24 माह तक के बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण हेतु आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है, इसके साथ-साथ यह एप बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर उनके आयु के अनुसार वजन के आधार पर  उचित परामर्श प्राप्त कर सकते है, तथा स्वच्छता सम्बन्धी परामर्श और व्यहवार के बारें में भी आसानी से जाना और समझा जा सकता है |


यह एप गर्भवती महिलाओ के हीमोग्लोबिन स्तर ,माता मे खून की कमी, और उनके खान पान संबंधी, प्रसव पूर्व जांच और देखभाल हेतु परामर्श उपलब्ध है, यदि महिला मे खून की कमी न होने पर इसमें उचित परामर्श उपलब्ध है | यह एप आयरन की गोली खाने संबंधी परमर्श तथा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर उपलब्ध सेवाओं एवं उसकी उपयोगिता पर सलाह देता है |


ऐसे करें एप डाउनलोड
1.एनड्रायड फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में जाएँ और सर्च टैब में शबरी पोषण लिखें |

2.यह एप राज्य पोषण मिशन के हरे रंग के लोगो के प्रदर्शित होगा ,इस पर क्लिक करें |

3.यह एप इंस्टाल होना शुरू हो जायेगा औए कुछ समय में कार्य करना प्रारंभ कर देगा |

मित्रों, यहाँ आपको हमनें शबरी पोषण मोबाइल एप के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है | 


ऐसे ही जानकारी  को जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box