-->

Feb 2, 2018

अब ऐप से कीजिये नोट कि पहचान - असली है या नकली


अब ऐप से कीजिये नोट कि पहचान
नकली नोट रखना गैर क़ानूनी होता है ,परन्तु लोगो के पास कई बार अनजाने में नकली नोट आ जाते है । कई बार ऐसा होता है ,कि आप बैंक में पैसे जमा करने जाते है ,तो पता चलता है , कि उनमें से एक दो नोट नकली है ,अचानक ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाने से अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।

इस प्रकार की अनेक समस्याओं से बचने के लिए ,हाल ही में एक एप लांच किया गया है ,जिसकी सहायता से आप किसी भी नोट के असली या नकली होने की पहचान कर सकते है ,इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

Read: कैसे करे असली नोटों की पहचान - 500 और 2000 रुपये

नकली नोटों की पहचान एप द्वारा
नकली नोटों की समस्या का हल निकला जा चुका है , और किसी भी नोट के असली या नकली होने की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है ,क्योंकि हाल ही में ऑनलाइन प्रौद्योगिकी कंपनी चेकफेक ब्रैंड प्रोटेक्शन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने ‘चेकफेक’ ऐप लांच किया है , जिसकी सहायता से विश्व के किसी भी नोट को चेक किया जा सकता है |

यह एप एक ऑफलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी विश्व के किसी भाग में प्रचलित मुद्रा की चेक किया जा कसता है। यह एप आईओएस और एंड्रॉयड पर मुफ्त में उपलब्ध है | एक सर्वे के अनुसार ,विश्व में वर्तमान में नकली नोटों की कुल कीमत 170 अरब डॉलर है |



























Read:अब आएगा 10 रूपये का भी नया नोट - आप भी जाने कैसा है

कैसे करें इस एप का प्रयोग
1.सवसे पहले आप ‘चेकफेक’ ऐप  मोबाइल में प्ले स्टोर से डॉउनलोड करें ।

2.डॉउनलोड करने के बाद आप इस ऐप को open करें ।

3.अब आप अपनी इच्छानुसार भाषा पर क्लिक कर अपनी भाषा स्लेक्ट करें ।

4.ऐप खुलते ही ,इसमें आपको 500 और 2000 के नोट दिखाई देगें ।

5.आप जिसकी जानकारी जानना चाहते हैं ,उस पर क्लिक करें ।

6.यदि आप 500 रुपये की जांच करना चाहते हैं ,तो आपको 17 टिप्स मिलेगें ।

7.आपको स्टेप वाई स्टेप इन इन टिप्स को फालो करना है , इन टिप्स को पढ़ कर आपको नोट असली है या, नकली के बारें में जानकारी प्राप्त हो जाएगी ।

मित्रों, यहाँ हमनें आपको हाल ही में लांच हुए चेकफेक एप के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है |

ऐसे ही रोचक जानकारी प्राप्त करनें के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

इसी प्रकार की अनेक नयी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब करें | आपके द्वारा पूछे गये प्रश्नों या जानकारी को आपके समक्ष अतिशीघ्र प्रस्तुत करेंगे |

Read: सरकार अपनी मर्जी से ज्यादा नोटों को क्यों नहीं छाप सकती- आप भी जान ले


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box