-->

Feb 27, 2018

JEE एडवांस्ड की परीक्षा दे रहे हैं तो खास आपके लिए है ये न्यूज़

JEE एडवांस्ड की परीक्षा दे रहे हैं तो खास आपके लिए है ये न्यूज़
आईआईटी सहित देश के अन्य केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए आयोजित जेईई एडवांस 2018 का आयोजन आईआईटी कानपुर द्वरा किया जा रहा है, इस वर्ष यह जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को दी गई है । आईआईटी कानपुर ने परीक्षा तिथि व परीक्षा का माध्यम की जानकारी हेतु वेबसाइट लांच कर दिया है ।

आईआईटी कानपुर द्वारा मॉक टेस्ट सीरीज शुरू करने के साथ रिहर्सल टेस्ट कराने की घोषणा की है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


मॉक टेस्ट सीरीज के साथ रिहर्सल टेस्ट
आईआईटी में प्रवेश प्राप्त करने हेतु लाखों छात्रों को आईआईटी कानपुर ने एक महत्वपूर्ण अवसर दिया है । जेईई एडवांस्ड 2018 प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मॉक टेस्ट की सुविधा शुरू की है, इस नयी प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों को एग्जाम पैटर्न को समझने के साथ ही अपनी तैयारी भी कर सकेंगे ।

जेईई एडवांस 2018 से पहली बार हो रहे ऑनलाइन एग्जाम के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स का विस्तृत सिलेबस जारी करने के बाद अब आईआईटी कानपुर ने वेबसाइट पर मॉक टेस्ट की सुविधा के साथ-साथ रिहर्सल टेस्ट की सुविधा दी है |

जेईई एडवांस्ड के चेयरमैन प्रो. शलभ के अनुसार, इस वर्ष यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड हो रही है, अब तक तीन मॉक टेस्ट जारी किये जा चुके है, मॉक टेस्ट के अतिरिक्त जो छात्र जेईई मेंस क्वालीफाई कर जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करेंगे, यदि उसमें किसी छात्र को समस्या होती है, तो उसके लिए रिहर्सल टेस्ट भी कराने की तैयारी है । यह टेस्ट किन केंद्रों पर होगा, यह अभी निश्चित नहीं हुआ है ।


ग्रामीण छात्रों को होगा ज्यादा फायदा
जेईई-एडवांस की प्रवेश परीक्षा देने वालों में 60 से 65 फीसदी छात्र देश के ग्रामीण क्षेत्रो से होते हैं, यह छात्र स्कूल लेवल पर सब्जेक्ट में तो काफी अच्छे होते हैं, परन्तु कम्प्यूटर में दक्ष नहीं होते, इस बार एग्जाम ऑनलाइन होगा, ऐसे में कानपुर आईआईटी की कोशिश का इन छात्रों को सबसे अधिक लाभ प्राप्त होगा ।

यहाँ आपको हमनें आईआईटी कानपुर द्वारा मॉक टेस्ट सीरीज शुरू करने के साथ रिहर्सल टेस्ट कराने के बारें  में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement