-->

Apr 4, 2016

IIT में Admission लेने वालो को कितनी देनी पड़ती है फीस - जानिये


IIT में Admission लेने वालो को कितनी देनी पड़ती है फीस - जानिये
दोस्तों, प्रत्येक इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की ख्वाहिश होती है की वह IIT में Admission प्राप्त कर सकें |
IIT में Admission पाना इतना सरल नहीं होता है उसके लिए हमें कुछ परीक्षाओं और प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही हम IIT में Admission लेने की ख्वाहिश को पूरा कर पाते है |

IIT की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक होती है | IIT परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिये आयोजित कराई जाती है। इसके अंतर्गत गणित, भौतिकी एवं रसायन विज्ञान विषयों से प्रश्न पूछें जाते हैं ।  इस परीक्षा की तैयारी हेतु पूरे भारत में जगह-जगह 'प्रशिक्षण संस्थान' मिलते हैं जिनकी सहायता से तैयारी की जा सकती है  |

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको IIT में Admission हेतु कितनी फीस देनी पड़ती है इस बारे में बताएंगे | जिस जानकारी के माध्यम से आपको IIT में प्रवेश पाने हेतु सहायता प्राप्त होगी | IIT में Admission के लिए भिन्न भिन्न संस्थानों में कुछ इस प्रकार है |


देश के कुछ प्रमुख IIT संसथान तथा उनकी फीस की जानकारी-

वर्तमान में इन IITs में अभी इतनी है फीस-

IIT संस्थान
वर्तमान फीस
IIT भुवनेश्वर
Rs.68,600 रु.
IIT बॉम्बे- 
Rs.67,876 रु.

IIT मंडी
Rs.62,300 रु.

IIT दिल्ली
Rs.56,635 रु.

IIT खड़गपुर
Rs.57,876 रु.

IIT जोधपुर
Rs.68,750 रु.

IIT कानपुर
Rs.66,517 रु.
IIT मद्रास
Rs.54,927 रु.

IIT गांधीनगर
Rs.62,600 रु.

IIT पटना
Rs.60,250 रु.

IIT रुड़की
Rs.63,820 रु.

ISM धनबाद
Rs.49,842 रु.

IIT रोपड़
Rs.58,650 रु.

IIT(BHU) वाराणसी
Rs.66,200 रु.

IIT गुवाहाटी
Rs.56, 600 रु.



IIT में Admission हेतु निर्धारित सीटों की जानकारी-

देश में अभी तक कुल 22 IIT संस्थान उपलब्ध है जिन संस्थनो में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाता है |पहले देश के 16 आईआईटी में 10 हजार सीट्स उपलब्ध थीं। वर्तमान समय में 6 नए इंस्टीट्यूट्स के और जुड़ने से 1080 सीटों में बढ़ोत्तरी हुई है | जिससे अब आईआईटीज में कुल सीटों की संख्या 11,080 हो गई हैं। पूरे देश में अब स्टूडेंट्स को इतनी सीटों पर प्रवेश उपलब्ध कराया जायेगा |

कैसे पाए IIT में Admission  ?-

देश में प्रथम आईआईटी संस्थान खड़गपुर में 1951 में खुला था। तब 12th के अंको के आधार पर साक्षात्कार होते थे और देश में कहीं भी प्रवेश दिया जाता था।

1955-59 के बीच आईआईटी खड़गपुर ने प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया ।उसके पश्चात इंटरव्यू/काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद किसी ब्रांच में प्रवेश दिया जाता था।

कॉमन IIT-JEE एग्जाम 1960 से प्रारम्भ किया गया। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज को मिलाकर 4 सब्जेक्ट्स से रिलेटेड पेपर होते थे |

1997 में IIT-JEE एग्जाम का आयोजन साल में दो बार किया जाने लगा। इसकी वजह कुछ सेंटर्स में पेपर लीक होने की घटना बताई गई।
2006 से इस परीक्षा में कुछ नए बदलाव किये गए ,जिसके अंतर्गत एक ऑब्जेक्टिव टाइप का प्रिलिमनरी एग्जाम कर दिया गया। इस एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाले कैंडिडेट्स को मेन्स देने की प्रक्रिया चलाई गई। जिस प्रक्रिया के आधार पर अब परीक्षा का आयोजन होता है |

इसकी प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले जनरल कैटेगरी के बच्चे को 12th में 60% और रिजर्व कैटेगरी के बच्चों को 55% अंको का लाना अनिवार्य होता हैं।


Note: IIT की फीस 90,000 से 3 लाख रुपये करने की बात चल रही है इसका अंतिम फैसला IIT काउंसिल के द्वारा किया जाना है |

दोस्तों, उपरोक्त दी गई जानकारी के माध्यम से अब आपको IIT में Admission लेने हेतु दी गई फीस की जानकारी के माध्यम से आपको जरूर मदद प्राप्त होगी , और आप IIT में Admission लेने में सफल होंगे | दी गई जानकारी के बाद भी आपके मन में यदि कोई सवाल या दुविधा आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स की सहायता से जरूर अपने विचारों को व्यक्त करें | आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया की हम प्रतीक्षा कर रहें है |


इस तरह की यदि आप और भी ढेरों जानकरियाँ पाना चाहते है तो हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके भी प्राप्त कर सकते है | हमारें इस पोर्टल पर आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर से संबंधित अन्य जानकारियाँ भी उपलब्ध है | यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |







Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box