-->

Feb 26, 2018

राजस्व लेखपाल भर्ती UPSSSC करेगा, 4000 लेखपाल होंगे भर्ती- पढ़े पूरी न्यूज़

राजस्व लेखपाल भर्ती UPSSSC करेगा, 4000 लेखपाल होंगे भर्ती
उत्तर प्रदेश में योग्य युवा बेरोजगारों के लिए सरकार एक बड़ा निर्णय लेने जा रही है | सरकार अब लेखपाल भर्ती प्रक्रिया राजस्व परिषद से वापस लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को देने की योजना बना रही है, जिसके अंतर्गत सेवा चयन आयोग द्वारा लगभग 4000 लेखपाल के पदों की नियुक्तियां किये जाने की संभावना है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |




वर्षो से रिक्त लेखपाल पद पर नियुक्तियां
राजस्व विभाग में लेखपाल के लगभग 4000 पद वर्षो से रिक्त हैं । राज्य सरकार ने समूह ‘ग’ तक के पदों पर भर्ती का अधिकार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को दे रखा है, इसके पश्चात समाजवादी सरकार ने लेखपालों की भर्ती का अधिकार राजस्व परिषद के पास ही रखा था | 


जबकि राजस्व परिषद द्वारा पहले की गई लेखपालों की भर्ती में धांधली के आरोप लग चुके हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह अधिकार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को देने का निर्णय लिया है ।



कैबिनेट से अनुमति का प्रस्ताव
सूत्रों के अनुसार, लेखपाल भर्ती प्रक्रिया राजस्व परिषद से लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को देने से सम्बंधित प्रस्ताव शीघ्र  ही कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजने की तैयारी शुरू हो गई है, कैबिनेट से स्वीकृति मिलनें  के पश्चात  राजस्व परिषद लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जायेगा, प्रस्ताव मिलने के पश्चात भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी ।


ऑनलाइन माध्यम से होंगी नियुक्तियां
लेखपाल नियुक्ति की सम्पूर्ण  प्रक्रिया अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा,  इसके लिए एनआईसी  से साफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है, साफ्ट्वेयर तैयार होने के पश्चात सभी नियुक्तियां ऑनलाइन स्वीकार की जाएँगी , जिससे भर्ती प्रक्रिया समय से पूरी हो सके । 

Read: Learn These Tricks And Crack Any Exam

Read:Samanya Gyan Darpan जनवरी 2018 (मासिक पत्रिका)

अधीनस्थ सेवा आयोग के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन लेने से भर्ती में किसी प्रकार की धांधली की संभावना कम होगी |

मित्रों, यहाँ आपको हमनें लेखपाल भर्ती प्रक्रिया के बारें  में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है|

Relevant Links:- 
ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement