-->

Mar 20, 2018

LT Grade Teacher Latest News : कंप्यूटर और हिंदी पदों की अहर्ता सम्बन्धी नया नियम


LT Grade Teacher Latest News 
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है,पहली बार एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से राजकीय स्कूलों में 15 विषयों में कुल 10768 शिक्षकों की भर्ती की जानी है|

जिनमें  5364 पुरुष और 5404 महिला शिक्षकों के पद शामिल हैं,हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिंदी और कंप्यूटर विषय की अहर्ता में संशोधन होने की संभावना है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


कंप्यूटर और हिंदी पदों की अहर्ता में संशोधन
 कंप्यूटर और हिंदी पदों की अहर्ता में संशोधन किये जाने की संभावना है, यूपी बोर्ड द्वारा हिंदी विषय की जो न्यूनतम शैक्षिक योग्यताएं निश्चित की है,उसमें बी ए हिंदी तथा संस्कृत के साथ इंटर या समकक्ष परीक्षा एवं बी एड व अन्य समकक्ष डिग्री अथवा  बी ए हिंदी एवं संस्कृत के साथ समकक्ष परीक्षा एवं बी एड या अन्य डिग्री मान्य है, जबकि लोक सेवा आयोग द्वारा हिंदी विषय की शैक्षिक अहर्ता में इंटर में संस्कृत को अनिवार्य कर दिया है |


यूपी बोर्ड नें कंप्यूटर विषय के सहायक अध्यापको की योग्यता में बीएससी कंप्यूटर विज्ञान के साथ या बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन के साथ, अथवा बेचलर ऑफ़ कंप्यूटर के साथ डीओएई  से ओ लेवल कोर्स के साथ स्नातक या पीजी डिप्लोमा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना अनिवार्य है, जबकि लोक सेवा आयोग द्वारा कंप्यूटर में बीई अथवा बीटेक अथवा कंप्यूटर विज्ञान में विज्ञान स्नातक, कंप्यूटर एप्लीकेशन में विज्ञानं स्नातक अथवा एनआईईएलआईटी ए ग्रेड पाठ्यक्रम के साथ स्नातक के साथ बीएड की उपाधि अनिवार्य कर दिया है |



कला विषय में सशोधन की मांग
कला विषय के अहर्ता के संशोधन की मांग की जा रही है, अभ्यर्थियों के अनुसार, जिस योग्यता के आधार पर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में टीजीटी कला विषय के लिए निर्धारित है, उसी योग्यता के आधार पर एलटी गड़े शिक्षकों की भर्ती की जनि चाहिए, जबकि कुछ छात्रों द्वारा हाईकोर्ट में कला शिक्षक भर्ती की अहर्ता के विरुद्ध याचिका दर्ज करायी है |


यहाँ आपको हमनें एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती  में हिंदी और कंप्यूटर विषय की अहर्ता में संशोधन होने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |


ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें | 



Advertisement