-->

Mar 7, 2018

टॉपर्स के कॉपियां अब आप वेबसाईट पर भी देख सकेंगे - जाने कैसे

टॉपर्स के कॉपियां अब आप वेबसाईट पर भी देख सकेंगे
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 10वीं और 12वीं कक्षा की लिखित बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 6 फरवरी, 2018 से किया था,  हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी को समाप्त हो चुकी है, और इंटर की परीक्षा 10 मार्च, 2018 तक चलेंगी | 

परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए पहली बार बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग किया जा रहा है, हाल ही में यू० पी० के उपमुख्यमंत्री नें बोर्ड के टापर्स की कांपियों को वेबसाइट पर दिखाए जाने की घोषणा की है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


बोर्ड की वेबसाइट पर टापर्स की कांपियां 
इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाओं को नक़लविहीन करने के लिए सीसीटीवी कैमरों का प्रोयग किया जा रहा है,उसी प्रकार कापियों के मूल्यांकन में सख्ती दिखाने जा रही है | उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री नें मूल्यांकन को बेहतर और पारदर्शी बनानें के उद्देश्य से एक अहम् कदम उठाया है, उन्होंने कहा कि, हाईस्कूल और इन्टर के 10-10 टापर्स की कांपियों को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी|

जिससे अनेक मेधावी छात्रों को टापर्स की कांपियों को देखनें का अवसर प्राप्त होगा और उनसे बहुत कुछ सीखनें को मिलेगा, जबकि इससे पूर्व में कभी छात्रों की कापियों को सार्वजानिक नहीं किया गया था |  टापर छात्रों की कापियां बोर्ड के परीक्षा परिणाम के साथ ही बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएँगी |


अन्य छात्रों को मिलेगी प्रेरणा
टापर्स की कापियों को सार्वजनिक करनें से अनेक छात्रों को सीखनें का मौका मिलेगा,और पूर्णरूप से मूल्यांकन की पारदर्शिता होगी, जिसका प्रभाव अगले वर्ष परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों पर पड़ेगा, जिससे उन्हें एक नई प्रेरणा मिलेगी |

यहाँ आपको हमनें टापर्स की कांपियों को वेबसाइट पर दिखाए जानें के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

               
      

Advertisement