-->

Apr 9, 2018

BSSC बिहार की परीक्षा अब हो सकती है ऑनलाइन- पढ़े पूरी खबर विस्तार से


BSSC बिहार की परीक्षा अब हो सकती है ऑनलाइन- पढ़े पूरी खबर 
बिहार कर्मचारी चयन आयोग से नौकरी प्राप्त करनें वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है,  सरकार नें आयोग की नियमावली में संशोधन किया है, ऐसे में आयोग द्वारा परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है, बीएसएससी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा लेने वाला पहला आयोग होगा, क्योंकि राज्य में किसी भी चयन आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |



आयोग की नियमावली में संशोधन
बिहार कर्मचारी चयन आयोग नें परीक्षा संचालन नियमावली, 2010 के नियम-5 के 2 में परिवर्तन कर दिया है, जिसके अनुसार,   आयोग किसी भी परीक्षा के लिए कंप्यूटर आधारित, तथा किसी भी परीक्षा के संचालन में स्वयं निर्णय ले सकते है, अर्थात अब आयोग ऑफ़लाइन या कंप्यूटर आधारित दोनों माध्यम से आयोजित कर सकते है, इस संशोधन से बीएसएससी, आईबीपीएस और एसएससी एक सामान हो गये है |


परीक्षाओं के आयोजन में होगी आसानी
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में अभ्यर्थियों के साथ-साथ बीएसएससी के अधिकारियों और कर्मचारियों को आसानी होगी,जिससे  अब बड़ी-बड़ी परीक्षाओं को आसानी संपन्न कराया जा सकेगा,  लिखित परीक्षा के आयोजन में अनेक प्रकार के संसाधनों की आवश्यकता होती है, जिससे आयोग के समक्ष एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है, इन संसाधनों के आभाव में अभी तक इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई है, जिसमें लगभग 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हैं, ऐसी स्थिति में, यह  संशोधन अभ्यर्थी व आयोग दोनों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा |



यहाँ आपको हमनें बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से संपन्न कराये जाने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न या विचार आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है | हमें आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करनें के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: BSSC 10+2 Application form

Read: सरकारी नौकरी 2018 - कैसे करना है ऑनलाइन आवेदन

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

Read: SSC Recruitment 2018 - 19

Read: SSC Multitasking Books & Preparation Study Materials

Advertisement