-->

Apr 19, 2018

Daily Current Affairs - 19 April 2018 (Hindi)


19 April Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.एक महीने में एक यूजर आइडी से सिर्फ छह टिकट बुक किए जा सकते हैं. अगर यूजर ने आधार कार्ड से सत्यापन कराया है तो एक महीने में 12 टिकट बुक करा सकते है |

2.आईआईटी, खड़गपुर के शोधकर्ताओं द्वारा किये गये अध्ययन में यह पाया गया है, कि सिंधु घाटी सभ्यता का अंत 900 वर्षों के भयंकर सूखे के कारण हुआ था |

3.भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी सीमा पर 72 घंटों के भीतर 5,000 से अधिक उड़ानें भरी |

4.केंद्र सरकार के मुताबिक, नक्सल प्रभावित ज़िलों में से 44 ज़िलों में उसका प्रभाव या तो खत्म हो चुका है या उसकी मौजूदगी न के बराबर है |

5.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नें घोषणा कि, दिल्ली और मुंबई को जोड़ने वाले नए एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण कराया जाएगा, इसके बननें  के बाद कार से दिल्ली से मुंबई का सफर 24 घंटे के बजाए 12 घंटे में ही पूरा जाएगा ।

6.बेंगलुरु शहर में प्रोफेशनल्स को सबसे अधिक सैलरी मिलती है। इस मामले में फार्मा और हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज शीर्ष पर हैं ।

7.आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले देश की पहली 'एलईडी स्ट्रीट लाइट डिस्ट्रिक्ट' बनने के लिए तैयार हैं। जिला में लगभग 3.1 लाख एलईडी स्ट्रीट लाइट की स्थापना के लिए ग्रामीण एलजी स्ट्रीट लाइटिंग कार्यक्रम पूरा हो चुका है।

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).ऑनलाइन टिकट बुकिंग के संबंध में जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार एक यूजर आइडी से एक महीने में कितने टिकट बुक कराये जा सकते हैं ?
उत्तर- छह टिकट |

ii).हाल ही में किस शिक्षण संस्थान द्वारा किये गये शोध से पता चला, कि सिंधु घाटी सभ्यता का अंत 900 वर्ष के सूखे के कारण हुआ था ?
उत्तर- आईआईटी खड़गपुर |

iii).भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों नें किस देश की सीमा पर 72 घंटों के भीतर 5,000 से अधिक उड़ानें भरी ?
उत्तर- पाकिस्तान |

iv). केंद्र सरकार के अनुसार , नक्सल प्रभावित ज़िलों में से कितने ज़िलों में उसका प्रभाव लगभग समाप्त हो गया ?
उत्तर- 44 ज़िलों में |

v).केंद्रीय मंत्री नें  नए राजमार्ग एलाइनमेंट की घोषणा की है, जो कि दिल्ली और किस राज्य के मध्य होगी ?
उत्तर- मुंबई |

vi).हाल ही में किस शहर को भारत में सबसे अधिक आय का भुगतान करने वाला शहर माना गया ?
उत्तर- बेंगलुरु |

vii).आंध्र प्रदेश के किस शहर में 100 प्रतिशत एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग के साथ भारत का पहला जिला बन गया ?
उत्तर- गोदावरी |

Read: IAS Preparation Tips For Beginners

अन्तराष्ट्रीय
1.मीडिया की रिपोर्ट में सोमवार से शुरू होने वाली अपनी पहली कक्षा के साथ यहां ट्रांजेन्डर समुदाय के लिए पाकिस्तान का पहला स्कूल लॉन्च किया गया था।

2.चीन ने मैंडरिन और अंग्रेजी में एक वेबसाइट के साथ विदेशी जासूसी के खिलाफ अपना अभियान बढ़ाया है और लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया है |

3.चीन ने जियान धुग टावर नामक एक प्रायोगिक वायु शुद्ध टॉवर का निर्माण किया है, जो कि इसके गंभीर धुंध और वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 'दुनिया का सबसे बड़ा वायु शोधक' माना जाता है।

4.यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री, थेरेसा मे 17 जनवरी 2018 को खेल मंत्री ट्रेसी क्राउच की नियुक्ति की घोषणा की, देश की पहली 'अकेलीपन मंत्री' ब्रिटेन में दस लोगों में से एक से अधिक लोगों द्वारा महसूस किए गए अलगाव से निपटने के लिए यह कदम उठाया गया है।

5.भारत ने संयुक्त राष्ट्र (संयुक्त राष्ट्र) आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) निकायों को छह चुनाव जीते हैं, जिनमें से पांच ने सर्वसम्मति से इन चुनावों में, भारत ने चार संयुक्त राष्ट्र निकायों, तीन कमीशन और समिति के कार्यकारी बोर्डों पर जगह अर्जित की थी।

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस देश नें पहली बार ट्रांजेन्डर समुदाय के लिए स्कूल का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- पाकिस्तान |

ii).चीन नें विदेशी जासूसों, भ्रष्ट अधिकारियों की रिपोर्ट करने के लिए किस नई वेबसाइट की शुरुआत की ?
उत्तर- www.12339.gov.cn |

iii).हाल ही में किस देश नें प्रदूषण से लड़ने के लिए विश्व का सबसे बड़ा वायु शोधक बनाया ?
उत्तर- चीन |

iv).किस देश नें अकेलापन के लिए देश में अकेलेपन के मुद्दे से निपटने के लिए एक मंत्री नियुक्त किया गया ?
उत्तर- यूनाइटेड किंगडम |

v).भारत नें संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद निकायों के कितनें चुनाव जीते ?
उत्तर- छह चुनाव |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

बैंकिंग एवं वित्त
1.विश्व बैंक नें वर्ष 2018-19 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 7.3% रहने का अनुमान जताया है। साथ ही कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों के असर से अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे बाहर निकल रही है।

2.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने फैसला किया है कि वह अब 10 लाख रुपये तक के दावे ऑफलाइन फिजिकल फॉर्म के माध्यम से भी स्वीकार किये जायेंगे |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). वर्ष 2018-19 के लिए विश्व बैंक नें भारत की विकास दर के लिए क्या अनुमान लगाया गया ?
उत्तर- 7.3 प्रतिशत |

ii).हाल ही में जारी नये दिशा-निर्देशों के अनुसार, ईपीएफओ में अब कितनी राशि तक के ऑफलाइन क्लेम स्वीकार किये जायेंगे ?
उत्तर- 10 लाख रुपये |

खेल
1.पुणे स्थित 17 वर्षीय तैराक सम्पन्न रमेश शेलार बांग्ला चैनल को दो बार पार करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में किस तैरक नें बांग्ला चैनल को दो बार पार करने वाले विश्व के पहले व्यक्ति बन गए ?
उत्तर- रमेश शेलार |

Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी


Advertisement