-->

Apr 17, 2018

पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए जाने किस किस क्वालिफिकेशन वाले पहुंच रहे यहाँ


पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए जाने किस किस क्वालिफिकेशन वाले पहुंच रहे यहाँ
मुंबई पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए 1,137 पदों पर नियुक्तियां निकली है, जिसमें लगभग दो लाख से अधिक लोगों नें आवेदन किया है, आवेदन की इस संख्या के अनुसार, एक पद के लिए 175 अभ्यर्थियों में प्रतिस्पर्धा होगी, आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों में डॉक्टर, वकील, एमबीए और इंजिनियर की डिग्री प्राप्त युवा शामिल है, जबकि सिपाही भर्ती में अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास निर्धारित की गई थी, इसके बारें में विस्तार से आपको इस पेज पर बता रहें है |


भर्ती में सम्मिलित है डिग्री धारक
पुलिस में सिपाही भर्ती में दो लाख से अधिक आवेदन आए हैं, जिसमे 423 अभ्यर्थियों के पास बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री, 167 अभ्यर्थियों के पास मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री, जबकि 543 पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थियों में से 28 के पास बीएड की डिग्री है, और 34 अभ्यर्थियों के पास मास्टर इन कम्प्यूटर साइंस की डिग्री है, इसके अतिरिक्त एमएससी पास 159, 25 बैचलर इन मास मीडिया एंड कम्यूनिकेशन, जबकि 3 अन्य अभ्यर्थियों के पास बैचलर इन आर्युवेद मेडिकल साइंस की डिग्री, तथा 3 अभ्यर्थियों के पास एलएलबी की डिग्री है, यह  भर्ती प्रक्रिया 8 अप्रैल से प्रारंभ होकर 8 मई तक चलेगी |


चयन प्रक्रिया के अंतर्गत
चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को शारीरीक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत, 1600 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, पुल अप्स के टेस्ट पास करने होते हैं,  शरीरीक दक्षता में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना होता है, ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि शारीरीक दक्षता परीक्षा में निर्गत किये जाने वाले अभ्यर्थियों में डिग्री धारक छात्रों की संख्या अधिक होगी |


यह है कारण 
पुलिस कमिश्नर अरुण पटनायक के अनुसार, डॉक्टर्स, इंजिनियर्स सिपाही भर्ती में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी पढ़े-लिखे ग्रामीण क्षेत्रो से हैं, इनकी अंग्रेजी बोलनें की स्किल अच्छी नहीं है, जिसके कारण इन्हें प्राइवेट सेक्टर में नौकरी नहीं मिल रही है,  जबकि यह युवा नौकरी चाहते हैं, सिपाही भर्ती में नियुक्त होनें के पश्चात, इन्हें विभागीय परीक्षाओं में सम्मिलित होनें का अवसर प्राप्त होगा  , जिसमें प्रमोशन के आधार पर  एटीएस, खुफिया विभाग, साइबर क्राइम टीम में पांच वर्ष के अंदर सम्मिलित हो सकते हैं, इसलिए वह किसी तरह विभाग में भर्ती होना चाहते हैं ।


यहाँ आपको हमनें सिपाही भर्ती में डॉक्टर्स, इंजिनियर्स के सम्मिलित होनें के बारें में बताया | यदि आपके मन में इससे सम्बंधित कोई प्रश्न आ रहा है, तो आप हमसे कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही अनेको जानकारी के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें | 

Read: जानिये उप पुलिस में दरोगा , Constable & ASI का वेतन

Read: Latest Police & Defence Jobs 

Read: Rozgar Career India



   

Advertisement