भारत के अधिकांश युवा वर्ग भारतीय सेना में सम्मिलित होने का प्रयास करते है । इसके लिए युवा दिन रात परिश्रम करते हैं । भारतीय सेना में प्रत्येक वर्ष अनेक पदों पर नियुक्तियां की जाती है ,जिसके अंतर्गत अनेक युवा वर्ग असिस्टेंट कमांडेंट पद हेतु आवेदन करते है | केन्द्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्सेज में सहायक कमांडेंट राजपत्रित पद होता है |
यह पद भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आधीन केंद्रीय पुलिस सेवाओं में होता है | आप एक सहायक कमांडेंट कैसे बन सकते है ? इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
सहायक कमांडेंट
अर्धसैनिक बल में सहायक सेनानायक हेतु परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है | सहायक सेनानायक की परीक्षा के माध्यम से आप बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी सीआरपीएफ और सीआईएसएफ में सम्मिलित हो सकते है |
सहायक सेनानायक के लिए शैक्षिक मापदंड
सहायक सेनानायक हेतु अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री आवश्यक है । सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु आयु सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित है ,जबकि ओबीसी एससी तथा एसटी को सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान है |
शारीरिक मापदंड
इस पद हेतु महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है | पुरुषो का कद 165 सेमी और सीना 81 सेमी और फुलाने पर 86 सेमी होना आवश्यक है ,तथा महिलाओं का कद 157 सेमी और वजन 46 किलोग्राम होना आवश्यक है |
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग हेतु 200 रु० भुगतान ई-चालान के माध्यम से करना होगा ,तथा एससी/ एसटी और महिलाओं को शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त होती है ।
चयन प्रक्रिया
इस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है | असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा दो भाग में होती है , पहले लिखित परीक्षा होती है ,जिसमें दो पेपर होते हैं । पहले जनरल एबिलिटी व इंटेलिजेंस का ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होता है | दूसरा पेपर कॉम्प्रिहेंशन ,जो हिंदी व अंग्रेजी दोनों मेंमें होता है ,इसके अंतर्गत निबंध, और जनरल स्टडीज से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है , जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते है , उनका मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होता है
प्रथम प्रश्न पत्र
प्रथम पेपर का निरधारित समय दो घंटे होता है ,इसके अंतर्गत जनरल एबिलिटी और इंटेलीजेंस से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है । इस प्रश्न पत्र में कुल 250 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं | यह पेपर हिदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होता है । इसमें छात्र अपनी इच्छानुसार भाषा का चयन कर सकते हैं । इसमें सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिग के प्रश्न पूछे जाते हैं ।
द्वितीय प्रश्न पत्र
इस प्रश्न का निर्धारित समय तीन घंटे है ,तथा इसमें दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं । पेपर में निबंध, प्रेसिस राइटिग और कॉम्प्रीहेंशन आते हैं । यह पेपर कुल 200 अंकों का होता है । इसमें पूछा जाने वाला निबंध ,हिदी या अंग्रेजी या स्वेचानुसार किसी भी भाषा में लिखा जा सकता है , जबकि अन्य पूछी जानेवाली चीजें सिर्फ इंगलिश में दी जाती हैं ।
300 शब्दों के चार निबंध लिखने के लिए भी आ सकते हैं । इसके अलावा दो प्रेसिस, दो पैसेज, दो रिपोर्ट लिखनी होती है , इसके अतिरिक्त व्याकरण से सम्बंधित 30 प्रश्न और भी पूछे जाते हैं ।
परीक्षा की तयारी कैसे करें
संघ लोक सेवा योग द्बारा आयोजित सहायक कमांडेंट परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों को आइएएस और सीडीएस के पेपरों की सहायता लेनी चाहिए । इसमें पूछे जानेवाले करेंट अफेयर्स, भूगोल, इतिहास आदि के प्रश्न सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में भी पूछे जाते हैं | इस परीक्षा में इंगलिश सेक्शन बहुत महत्वपूर्ण होता है , दीर्घउत्तर वाले प्रश्नपत्र में इंगलिश के चार निबंध लिखने होते हैं ,और सभी निबंध करेंट टॉपिक से संबंधित होते हैं , इसलिए इसकी तैयारी हेतु अच्छी भाषा के साथ विषयों का गहरा ज्ञान आवश्यक है ।
इसकी तैयारी हेतु छात्रों को ऑब्जेक्टिव इंगलिश, डिस्कि्रपटिव इंगलिश की बेहतरीन किताब से मदद लेनी चाहिए और अच्छी पुस्तक से निबंध लिखने के प्रारूप का अभ्यास करना चाहिये , इसके साथ ही लिखने की गति को बेहतर बनानें पर अधिक ध्यान देना चाहिये |
सहायक सेनानायक पीईटी चिकित्सा परिक्षण
1.लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात अभ्यर्थी को शारीरिक प्रदर्शिनी टेस्ट से गुजरना होता है , इसमें 100 और 800 मीटर की दौड़, लम्बी कूद, उच्ची कूद, गोला फेकना जैसे परिक्षण किए जाते है |
2.पुरुषों को 100 मीटर दौड़ 16 सेकेंड में और महिलाओं को 18 सेकेंड में, 800 मीटर की दौड़ पुरुषों को 3 मिनट में और महिलाओं को 4.45 मिनट में पूरी करनी होती है |
3.साढ़े तीन मीटर ऊँची कूद तथा गोला फेंक दोनों दोनों में तीन अवसर प्राप्त होते है ,इसी प्रकार गोला फैंक जो 7.26 किलोग्राम का होता है ,जिसका परिक्षण चार मीटर में होता है | इस चिकित्सा परीक्षण में सफल उम्मीदवारों का इसके बाद साक्षात्कार होता है |
साक्षात्कार
चिकित्सा परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है | सहायक सेनानायक पद के लिए साक्षात्कार 200 अंको का होता है , इसमें अभ्यर्थी के कौशल और उसकी क्षमता का मुल्यांकन किया जाता है |
मित्रों,यहाँ हमनें आपको सहायक कमांडेंट बननें के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |
Advertisement
No comments:
Post a Comment
If you have any query, Write in Comment Box