-->

Oct 24, 2018

94 हजार शिक्षकों की भर्ती (32000 अनुदेशक भर्ती निरस्त)


94 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ़ 2 माह में भर्ती पूरी करने का आदेश
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 94 हजार 189 शिक्षकों की भर्ती का आदेश जारी हो चुका है, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने के विरुद्ध एकल पीठ के निर्णय को चुनौती देने वाली सरकार की विशेष अपील को खारिज कर दिया,  साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया दो माह में पूरा करने का आदेश दिया है, इसके पश्चात प्रदेश में लगभग  94 हजार से शिक्षक और अनुदेशकों की नियुक्तियां की जाएँगी, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बात रहें है |

अपडेट on 24 अक्टूबर 2018
जूनियर विद्यालय के लिए 32000 अनुदेशक की भर्ती अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निरस्त की जा चुकी है |



शिक्षकों की नियुक्तियों का रास्ता साफ़  
इलाहाबाद हाईकोर्ट की एकलपीठ नें भर्ती प्रक्रिया को प्रारंभ करने का आदेश दिया था,  परन्तु इसके विरुद्ध सरकार नें डबल बेंच में विशेष याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई हुई  और एकलपीठ के निर्णय को सही मानते हुए सरकार की विशेष अपील को खारिज कर दिया गया, कोर्ट नें इन नियुक्तियों को दो माह में किये जाने का आदेश जारी कर दिया है |


कितने शिक्षकों की होंगी नियुक्तियां 
इस भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत 94189 शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएँगी,  जिन्हे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में नौकरी प्राप्त होगी,  इनमें से चार हजार सहायक अध्यापक उर्दू विषय के प्राथमिक विद्यालय के लिए, 16448 सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय के लिए, 29334 सहायक अध्यापक जूनियर विद्यालय के लिए, 32000 अनुदेशक जूनियर विद्यालय के लिए व 12460 सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय के लिए नियुक्त किये जायेंगे ।



सरकार द्वारा प्रतिबंधित थी- नियुक्ति प्रक्रिया 
यूपी सरकार नें  23 मार्च 2017 को समीक्षा के नाम पर रोक लगा दी थी, जिससे उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण रूप से बंद हो गई थी, इस सम्बन्ध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी,  जिस पर एकलपीठ ने सुनवाई करते हुए 3 नवंबर 2017 कहा था, कि बिना कारण के मात्र मौखिक आदेश पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रतिबंधित करना अनुचित है |

एकल पीठ नें भर्ती प्रक्रिया को 2 महीने में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को कहा था, परन्तु सरकार नें  एकलपीठ के इस निर्णय के विरुद्ध इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल में याचिका दाखिल की, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट नें सरकार की अपील खारिज कर दिया |


यहाँ आपको हमनें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती का आदेश जारी होनें के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: कंप्यूटर शिक्षकों की होगी भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत

Read: 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती, बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन को दी गई चुनौती

Read: Latest Update Teaching Jobs


Advertisement