UPTET 2017 में TET अभ्यर्थियों को दो नम्बर का ग्रेस मिलेगा- पढ़े पूरी न्यूज़
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2017 की परीक्षा परिणाम संबंधी विवाद पर सुनवाई करते हुए सिंगल बेंच के गत 6 मार्च के निर्णय में आंशिक संशोधन करते हुए अभ्यर्थियों को दो नंबर का ग्रेस मार्क्स देने का आदेश दिया है, अपने आदेश में सिंगल बेंच नें 14 प्रश्नों को हटाने के बाद टीईटी परीक्षा परिणाम पुनः घोषित करने के आदेश दिए थे, इससे सम्बंधित आगे की जानकारी इस पेज पर दे रहे है |
Read: UPTET Result 2017
यूपी-टीईटी 2017 परीक्षा में दो नम्बर का ग्रेस
कोर्ट नें अपने आदेश में गत 6 मार्च को 14 प्रश्नों को हटाने के बाद टीईटी परीक्षा परिणाम पुनः घोषित करने के आदेश दिए थे, सिंगल बेंच के आदेश से असंतुष्ट सरकार नें अपील याचिका दाखिल की थी, जिस पर कोर्ट नें सोलह प्रश्नों के अंतर्गत एक्सपर्ट कमेटी से राय मांगी थी, जिसके बाद डिवीजन बेंच नें अपना निर्णय दिया है |
इसके पूर्व न्यायालय द्वारा गठित विशेषज्ञ कमेटी नें विवादित 16 में से 13 प्रश्नों के जवाब सही पाए थे, जबकि हाईकोर्ट गए अभ्यर्थियों नें दावा किया था, कि 16 प्रश्नों के सम्बन्ध में उत्तरमाला में दिए जवाब या तो गलत हैं, या एक से अधिक जवाब सही हैं, विशेषज्ञ कमेटी की राय के आधार पर न्यायालय नें तेरह प्रश्नों के सम्बंध में याचियों की आपत्ति को ही खारिज कर दिया था ।
सरकार द्वारा आदेश को चुनौती
राज्य सरकार नें सिंगल बेंच के आदेश को चुनौती दी थी, सिंगल बेंच नें 14 प्रश्नों को हटाने के बाद टीईटी परीक्षा परिणाम पुनः घोषित करने के आदेश दिए थे, और लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति को विवादित 16 प्रश्नों के जवाब की जांच के लिए विशेषज्ञ कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे, कमेटी द्वारा बनायीं गयी रिपोर्ट में 16 में से 3 प्रश्नों के ही जवाब को गलत पाया था, इस सम्बंध में एक प्रश्न के रूप में एक्जामिनेशन कंट्रोलर अथॉरिटी नें एक नम्बर का ग्रेस मार्क दे दिया था, परन्तु अब शेष दो गलत जवाबों के लिए भी एक-एक नम्बर का गेस मार्क दिया जाएगा ।
यहाँ आपको हमनें यूपी टीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों को दो नम्बर का ग्रेस मिलनें के बारें में बताया | यदि आपके मन में इससे सम्बंधित कोई प्रश्न आ रहा है, तो आप हमसे कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही अनेको जानकारी के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |
Read: UPTET Preparation Books in Hindi & English
Advertisement