-->

Apr 20, 2018

यूपी में इंटर कॉलेजों में होंगी 1500 से अधिक भर्तियां, जानें पूरी जानकारी विस्तार से


यूपी में इंटर कॉलेजों में होंगी 1500 से अधिक भर्तियां
उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों में 1,546 पदों पर शीघ्र ही नियुक्तियां निकालनें की संभावना है, सरकार नें इन कॉलेजों के लिए प्रवक्ता के साथ – साथ प्रधानाचार्य सहित  शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के पदों के सृजन को स्वीकृति दी है, यह पद भारत सरकार द्वारा संचालित मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत चल रहे 37 राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए सृजित हुए हैं, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


इंटर कॉलेजों में होंगी 1500 से अधिक नियुक्तियां
राजकीय इंटर कालेजों में 1,546 पदों पर नियुक्तियों के अंतर्गत, प्रवक्ता के 695 पदों का सृजन किया गया है, गणित व विज्ञान की कक्षाओं के संचालन के लिए 695 पद सृजित हुए हैं, 163 पद बालक वर्ग और 532 पद बालिका विद्यालयों के लिए आरक्षित हैं,  भौतिक व रसायन विज्ञान के 87-87 पद हैं, जिसमें 13-13 बालिका और 74-74 बालक वर्ग के लिए हैं |  वहीं जीव विज्ञान में 219 पद हैं, जिसमें 68 बालक और 151 बालिका विद्यालयों के हैं,  गणित के 302 पद हैं, जिसमें 69 जीआईसी और 233 जीजीआईसी के लिए हैं ।



राज्यपाल नें  दी स्वीकृति
राज्यपाल राम नाईक नें राजकीय इण्टर कालेजों के लिए प्रधानाचार्य और शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के 851 पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की है । यह पद मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत सृजित हुए हैं, इन नियुक्तियों के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है, इनमें प्रधानाचार्य, प्रवक्ता और सहायक अध्यापक के पदों के साथ-ाथ  37-37 पद वरिष्ठ व कनिष्ठ लिपिक, लैब असिस्टेंट व चतुर्थ श्रेणी के लिए 148 पदों का सृजन किया गया है ।


यहाँ आपको हमनें यूपी में इंटर कॉलेजों में 1500 से अधिक होने वाली नियुक्तियों के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न या विचार आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही ढ़ेरो जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का पैटर्न क्या होगा

Read: Click More Teaching Jobs

Advertisement