-->

Jan 13, 2018

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का पैटर्न क्या होगा - आप भी जान ले और शुरू कर दे तैयारी

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का पैटर्न क्या होगा - आप भी जान ले और शुरू कर दे तैयारी
उत्तर प्रदेश में 68,500 सहायक शिक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती की लिखित परीक्षा हेतु आवेदन की शुरुआत 25 जनवरी से प्रारंभ होने जा रही है | लिखित परीक्षा के लिए दो वर्षीय डीएलएड, बीटीसी, दूरस्थ विधि से दो वर्षीय बीटीसी, डीएड विशेष शिक्षा, विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी उर्दू, चार वर्षीय बीएलएड में से एक उपाधि या शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण छात्र इस परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे । 

इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को मेरिट के आधार पर चयनित किया जायेगा ,इसलिए इस परीक्षा के पैटर्न के बारें में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है | इस परीक्षा के पैटर्न के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


सहायक अध्यापक भर्ती -परीक्षा पैटर्न

क्रम संख्या
विषय
अंक
1.
भाषा :हिंदी ,अंग्रेजी ,संस्कृत
40
2.
विज्ञान
10
3.
गणित
20
4.
पर्यावरण एवं सामाजिक अध्यन
10
5.
शिक्षण कौशल
10
6.
बाल मनोविज्ञान
10
7.
सामान्यज्ञान /समसामयिक घटनाएँ 
30
8.
तार्किक ज्ञान
5
9.
सूचना तकनीकी
5
10.
जीवन कौशल /प्रबंधन एवं अभिवृत्ति
10

कुल अंक
150


परीक्षा के विषय एवं अंक
सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिये लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी । इनमें भाषा विषय की परीक्षा 40 अंकों की, विज्ञान- 10 अंकों की, गणित- 20 अंकों की, पर्यावरण व सामाजिक अध्ययन- 10 अंकों की, शिक्षण कौशल- 10 अंकों की, बाल मनोविज्ञान- 10 अंकों की, सामान्य ज्ञान- 30 अंकों की, तार्किक ज्ञान- 5 अंकों की, सूचना तकनीक-5 अंकों की, जीवन कौशल 10 अंकों की होगी , तथा लिखित परीक्षा के विषय भाषा (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत), विज्ञान, गणित, पर्यावरण व सामाजिक अध्ययन, शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सामान्य ज्ञान, तार्किक ज्ञान, सूचना तकनीक, जीवन कौशल व समय सारिणी |


 लिखित परीक्षा का शेड्यूल


क्रम संख्या
      प्रक्रिया
तिथि
1.
ऑनलाइन आवेदन 
25 जनवरी
2.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
05 फरवरी
3.
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
07 फरवरी
4.
आवेदन की अंतिम तिथि
09 फरवरी
5.
ऑनलाइन में संशोधन
13 से 15 फरवरी
6.
वेबसाइट पर प्रवेश पत्र
26 फरवरी
7.
सहायक अध्यापक भर्ती लिखित परीक्षा
12 मार्च
8.
लिखित परीक्षा की ऑन्सर शीट
 14 मार्च
9.
उत्तरमाला पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि
14 मार्च
10.
संशोधित ऑन्सर शीट
26 मार्च
11.
शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट
30 अप्रैल

















प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती प्रत्येक जिले से की जाएगी | इनमें परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 68500 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है | 

मित्रों, यहाँ हमनें आपको शिक्षक भर्ती परीक्षा के पैटर्न के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है , तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box