-->

May 30, 2018

Daily Current Affairs - 30 May 2018 (Hindi)


30 May Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.ओडीशा की राजधानी भुवनेश्वर में केन्द्रीय सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद नें राष्ट्रीय इन्फॉर्मेटिक्स केन्द्र के नए क्लाउड-आधारित राष्ट्रीय डेटा केन्द्र का उदघाटन  28 मई 2018 को किया ।

2.दूरसंचार क्षेत्र में पहुंच का विस्तार, पतंजलि बाबा रामदेव नें स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च करनें के लिए राज्य के स्वामित्व वाली भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ हाथ मिलाया है ।

3.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में 2400 मेगावॉट के एनटीपीसी के पतरतु सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के पहले चरण के लिए आधारशिला रखी ।

4.हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार नें कार्बनिक खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देनें और कार्बनिक और शून्य बजट प्राकृतिक खेती प्रणाली को बढ़ावा देनें के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण को अपनाने की योजना है ।

5.त्रिपुरा सरकार नें 15 अगस्त तक प्लास्टिक बैग को बंद करनें की समयसीमा तय की है ।

6.‘राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव’ का आठवां संस्करण 25 मई 2018 से उत्तराखंड के टेहरी में शुरू हुआ है। 3 दिवसीय महोत्सव नागरिकों को विशेष रूप से युवाओं को “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की सच्ची भावना का अनुभव करने का अवसर प्रदान करेगा ।

Read: अब ऐसे होगा UP ITI में Admission - जानिये

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). 28 मई 2018 को राष्ट्रीय इन्फॉर्मेटिक्स केन्द्र के क्लाउड-आधारित नए राष्ट्रीय डेटा केन्द्र का उदघाटन किस राज्य में हुआ ?
उत्तर- भुवनेश्वर (ओडीशा) |

ii).भारतीय शीर्ष एफएमसीजी ब्रांड पतंजलि नें अपने स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च करनें के लिए किस नेटवर्क से समझौता किया ?
उत्तर- बीएसएनएल |

iii).प्रधान मंत्री मोदी नें किस राज्य में 2400 मेगावॉट के सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की नींव रखी ?
उत्तर- झारखंड |

iv).हाल ही में किस राज्य सरकार नें जैविक खेती को बड़े पैमानें पर बढ़ावा देनें का निर्णय लिया ?
उत्तर- हिमाचल प्रदेश |

v). हाल ही में किस राज्य सरकार नें 15 अगस्त तक प्लास्टिक बैग को बंद करनें की घोषणा की ?
उत्तर- त्रिपुरा |

vi).‘राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव’ का आठवां संस्करण किस राज्य में आरंभ हुआ ?
उत्तर- उत्तराखंड |

Read: अब तत्काल ट्रेन टिकट ऐसे बुक करे - कैंसिल पर मिलेगा पूरा रिफंड

अन्तराष्ट्रीय
1.ग्लोबल विंड समिट का पहला संस्करण जर्मनी द्वारा 25-28 सितंबर, 2018 को हैम्बर्ग में आयोजित किया जाएगा, शिखर सम्मेलन में दो सम्मेलन 'विंडइनेर्जी हैम्बर्ग' और 'विंडयुरोप' शामिल हैं ।

2.कतर नें घोषणा की है, कि देश संयुक्त राष्ट्र अमीरात, सऊदी अरब, मिस्र और बहरीन से पैदा होने वाले उत्पादों पर प्रतिबंध लगाएगा, देश ने देश पर मंजूरी देने के लगभग एक साल बाद आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया था ।

3.चीन नें जून 2018 में आयोजित होनें वाले आगामी शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेनें के लिए ईरानी राष्ट्रपति को आमंत्रित किया है ।

4.ईरान के विदेश मंत्री डॉ मोहम्मद जावद जरीफ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश की एक दिवसीय यात्रा शुरू करने के लिए पहुंचे ।

5.नीदरलैंड की रानी, मैक्सिमा भारत की चार दिवसीय लंबी यात्रा के हिस्से के रूप में नई दिल्ली पहुंची,रानी एनआईटीआई अयोध के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेगी |

Read: NDA EXAM 2018 पहली बार में ही कैसे पाए सफलता 

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i). वैश्विक पवन शिखर सम्मेलन का पहला संस्करण किस देश में आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर- जर्मनी |

ii).हाल ही में किस देश नें संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, मिस्र और बहरीन से आनें वाले उत्पादों पर प्रतिबंध लगानें की घोषणा की ?
उत्तर- कतर |

iii). जून 2018 में आयोजित होनें वाले आगामी शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में चीन नें किस देश के राष्ट्रपति को आमंत्रित किया ?
उत्तर- ईरान |

iv).हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री डॉ मोहम्मद जावद जरीफ एक दिवसीय भारत यात्रा पर है ?
उत्तर- ईरान |

v).नेदरलैंड की रानी मैक्सिमा भारत की कितनें दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची ?
उत्तर- चार दिवसीय |

Read: ऐसे करे SSC CGL परीक्षा के लिए तैयारी

 बैंकिंग एवं वित्त
1.इंडस्ट्री चेंबर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) से उम्मीद है कि 2018-19 में "सतत संरचनात्मक सुधार", वैश्विक बाजारों में सुधार और सामान्य मानसून के पीछे भारत की अर्थव्यवस्था 7.3-7.7 प्रतिशत पर बढ़ेगी।

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास की अनुमानित दर क्या है ?
उत्तर- 7.3  से 7.7 प्रतिशत |

खेल
1.इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 में 'द इमर्जिंग प्लेयर' का पुरस्कार ऋषभ पंत को दिया गया ।

2.जापान की महिला बैडमिंटन टीम नें उबर कप के फाइनल में मेजबान थाईलैंड को 3-0 से हराकर 1981 के बाद पहली बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 में 'द इमर्जिंग प्लेयर' का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
उत्तर- ऋषभ पंत |

ii). हाल ही में किस देश नें बैडमिंटन का प्रतिष्ठित उबर कप जीता ?
उत्तर- जापान |

Read: Private Jobs in India 2018

नियुक्ति
1.इतालवी राष्ट्रपति सर्जीओ मैटारेला ने औपचारिक रूप से पूर्व अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अधिकारी कार्लो कोट्टारेली से सरकार बनानें की कोशिश करने के लिए नए प्रधान मंत्री पद के रूप में पूछा है  ।

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).राष्ट्रपति सर्जीओ मैटारेला द्वारा इटली के नए प्रधान मंत्री के रूप में किसे चयनित किया गया ?
उत्तर- कार्लो कोट्टारेली |

Read: कैसे करे अपने दिन की सही शुरुआत !!!


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box