-->

Feb 28, 2018

अब तत्काल ट्रेन टिकट ऐसे बुक करे - कैंसिल पर मिलेगा पूरा रिफंड

अब तत्काल ट्रेन टिकट ऐसे बुक करे
हमारे देश में अनेक प्रकार के त्यौहार मनाये जाते है, प्रमुख त्योहारों के रूप में  दीपावली, रक्षाबंधन तथा होली मनाई जाती है, इनमें से किसी भी त्यौहार के समीप आने पर लोग अधिकांशतः अपने घर जाने की तैयारी  कर लेते है, जिसके कारण आवागमन के लिए सबसे उपयुक्त साधन ट्रेन को माना जाता है, परन्तु त्योहारों पर ट्रेन में आरक्षण मिलना काफी कठिन हो जाता है| 

ऐसे में तत्काल टिकट बुक करने पर किसी कारणवश यदि निरस्त किया जाता है, तो आप 100 प्रतिशत रिफंड प्राप्त कर सकते है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


ऐसे मिलेगा 100% रिफंड
अधिकांशतः लोग एक महीने पहले से  एडवांस बुकिंग करवा लेते हैं, परन्तु उनमें से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें टिकट नहीं मिल पाता, वहीं कुछ लोग तत्काल टिकट बुक कर लेते हैं, और तत्काल टिकट को निरस्त कराये जाने पर आपको पूरा पैसा वापस मिल सकता है | 

रेलवे के नए नियमानुसार, यदि ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन पर तीन घंटे विलंब से आने पर, रूट डायवर्ट होने, बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन के नहीं जाने और कोच डैमेज होने या बुक टिकट वाली श्रेणी में यात्रा की सुविधा नहीं मिलने पर यात्री 100 प्रतिशत रिफंड मिल सकता है, इसके साथ-साथ यदि यात्री को निम्न श्रेणी में यात्रा की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है, तो रेलवे किराए के साथ तत्काल का चार्ज भी वापस कर देगा |


तत्काल टिकट बुकिंग का समय
रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कि  तत्काल टिकटों की बुकिंग का समय  वातानुकुलित दर्जे के लिए सुबह 10 बजे से और गैर-वातानुकुलित दर्जें के लिए सुबह 11 बजे से शुरू होगा, उन्होंने बताया, सर्वर पर बोझ को कम करके बुकिंग आसान बनाने के लिए यह बदलाव किए गए हैं ।


यहाँ आपको हमनें तत्काल बुक किये गये टिकट की निरस्त करने पर 100% रिफंड प्राप्त करनें के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

  

Advertisement