-->

May 24, 2018

मैनेजमेंट कोर्स करने वाले छात्रों की पहली पसंद बन रहा यह सेक्टर , जानें कारण


मैनेजमेंट कोर्स करने वाले छात्रों की पहली पसंद बन रहा यह सेक्टर 

एफमसीजी अर्थात फास्टेस्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स इंडस्ट्री बाजारों में प्रतिदिन के उपयोग में आने वाली पैक्ड चीजों के उत्पादन, ब्राडिंग का कार्य करती है | यहां उत्पादों की सप्लाई कुछ इस प्रकार रखी गई है, जिसमें सभी की पसंद और वैरायटी चीजें कज्यूमर के बजट में होती है | 

इस क्षेत्र उत्पादकों व निवेश में भारी वृद्धि हुई है, इसी कारण लगभग पिछले एक दशक में यह क्षेत्र देश का चौथा सबसे बड़ा सेक्टर बन गया है, और मैनेजमेंट कोर्स करनें वाले छात्रों की पहली पसंद बनता जा रहा है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


छात्रों की पहली पसंद बन रहा - एफमसीजी
हाल ही में नील्सन कैंपस ट्रैक बिजनस स्कूल द्वारा एक सर्वे किया गया, जिसमें देश के लगभग 36 प्रमुख बिजनस स्कूलों के छात्रों को सम्मिलित किया गया था, इस सर्वे से प्राप्त आकड़ो के अनुसार, चार वर्षो के अंतराल के बाद फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स सेक्टर, एक बार फिर रोजगार उपलब्ध करानें के सम्बन्ध में बिजनस स्कूलों के छात्रों का पसंदीदा सेक्टर बन गया है |

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, पिछले चार वर्षो में ग्रोथ रेट लगातार 60 फीसदी के आसपास है, व इसमें कार्य करनें वाले लोगों का प्रतिशत निरंतर बढ़ता जा रहा है, वर्तमान समय में इसमें सेल्स से लेकर, एचआर, ब्राडिंग, क्रिएटिव्स इनपुट्स देनें वाले लोगो की योग्यता एमबीए से लेकर सिंपल ग्रेजुएशन तक है, अर्थात यहां हर किसी के लिए हर तरह का कार्य उपलब्ध है, जिसके कारण मैनेजमेंट कोर्स करनें वाले छात्रों की पहली पसंद है |


छात्रों की पहली पसंद का कारण
इस सेक्टर में मैकिंसे ऐंड कंपनी कैंपस रिक्रूटर इंडेक्स कंपनी नंबर एक के रूप में उभरी थी, और वर्ष 2016 में यह कम्पनी 9वें स्थान पर थी, और वर्ष 2017 में तीसरे स्थान पर पहुंच गई । मैकिंसे और गूगल नें सीआरआई के अनुसार, संयुक्त रूप से पहला और दूसरा स्थान तथा तीसरा स्थान HUL और गोल्डमैन सैक्स को संयुक्त रूप से प्राप्त किया, हालांकि वर्ष 2017-18 के बैच के लिए HUL ड्रीम एंप्लॉयर बनी हुई है, क्योंकि कंपनी नौ वर्ष से निरंतर यह सम्मान प्राप्त कर रही है |

सर्वे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैकिंसे ऐंड कंपनी छात्रों की वरीयता की सूची में पहले नंबर पर इसलिए है, क्योंकि कंपनी टॉप टैलंट वाले लोगों के बीच सीखनें और कार्य करनें का अवसर देनें के साथ- साथ अच्छा पैकेज ऑफर करती है ।


बेहतर कॅरियर
छात्रों के समक्ष बेहतर कॅरियर बनानें के अनेक विकल्प हैं, परन्तु वर्तमान समय को दखते हुए एफएमसीजी सेक्टर इन सभी में प्रभावशाली सिद्ध हो रहा है, क्योंकि इस सेक्टर में लो ऑपरेशन कॉस्ट सभी की अपनी और आकर्षित करती है, इसके अतिरिक्त मजबूत डिस्ट्रीब्यूटिंग नेटवर्क, नामी एफएमसीजी कंपनियों की उपस्थिति, विशाल जनसंख्या भारत में इस सेक्टर की प्रगति को दोगुना कर रही है ।

कम्पनियों की रैंकिंग
इस वर्ष के लिए सीआरआई रैंकिंग के अनुसार, 2018 स्नातक बैच के लिए शीर्ष 10 कंपनियां एचयूएल, मैकिंसे, गूगल और गोल्डमैन सैक्स (संयुक्त रूप से तीसरा स्थान), आईटीसी, पीऐंडजी, जेपी मॉर्गन चेज, बीसीजी और रेकिट बेनकाइजर और माइक्रोसॉफ्ट संयुक्त रूप से 9वें स्थान पर हैं ।


यहाँ आपको हमनें मैनेजमेंट कोर्स करनें वाले छात्रों की पहली पसंद बननें वाले सेक्टर के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box