-->

Apr 2, 2018

इस पालिसी के मदद से सरकार सृजित करेगी बम्पर नौकरियां - आप भी जाने


इस पालिसी के मदद से सरकार सृजित करेगी बम्पर नौकरियां 
भारत में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहें है, सरकार शीघ्र ही नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी लाने जा रही है, हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैबिनेट को एक नया प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें उद्योगों को आसानी से जमीन उपलब्ध  कराने के लिए लैंड पूलिंग पर जोर और छोटे तथा मध्यम उद्योगों को आधुनिक बनाने पर फोकस किया है, इस नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |




इंडस्ट्रियल पॉलिसी की थीम
नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी के अंतर्गत रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल, रिकवर, रिडिजाइन और रिमैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करना है,  नई पॉलिसी के आधार पर  तीन थीम तैयार की गई है, पहली थीम के अंतर्गत, उभरती तकनीक के विषय में भारत को विश्व में शीर्ष स्थान प्राप्त करना है, दूसरी थीम के अंतर्गत, उद्योगो और इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक रूप देना तथा तीसरी थीम में  ट्रेड और मैन्युफैक्चरिंग के मध्य मजबूत लिंकेज और भविष्य की आवश्यकताओं  के अनुरूप स्किल उत्पन्न करना है ।




इंडस्ट्री को मिलेगी सहायता
नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है, जिसके लिए वित्त मंत्रालय से अनुमति प्राप्त हो चुकी है, इसके अंतर्गत इस बात का प्रस्ताव सरकार को देना होगा, कि इससे कितने लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे इसके साथ इंडस्ट्री को निश्चित समय सीमा पर विस्तार योजना या नई यूनिट की स्थापना करनी होगी, यदि निर्धारित समय में योजना पूरी न हुई तो सरकार के पास सहायता वापस लेने का अधिकार सुरक्षित होगा ।



भारत में बेरोजगारी
संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन  ने ‘2017 में वैश्विक रोजगार एवं सामाजिक दृष्टिकोण’ पर अपनी रिपोर्ट जारी की है,  रिपोर्ट के अनुसार, 2017 के दौरान बेरोजगारी बढ़ने तथा सामाजिक असामनता की स्थिति के और बिगड़ने की आशंका जताई गई है,  वर्ष 2017 और वर्ष 2018 में भारत में रोजगार सृजन की गतिविधियों के गति पकड़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि इस दौरान धीरे-धीरे बेरोजगारी बढ़ेगी और प्रतिशत के संदर्भ में इसमें गतिहीनता दिखाई देगी ।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘आशंका है कि पिछले साल के 1.77 करोड़ बेरोजगारों की तुलना में 2017 में भारत में बेरोजगारों की संख्या 1.78 करोड़ और उसके अगले साल 1.8 करोड़ हो सकती है, प्रतिशत के संदर्भ में 2017-18 में बेरोजगारी दर 3.4 प्रतिशत बनें रहनें की संभावना है |



यहाँ आपको हमनें  सरकार द्वारा जारी, नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

Advertisement