-->

Feb 15, 2018

सरकारी नौकरी कैसे मिले - सम्पूर्ण जानकारी

सरकारी नौकरी कैसे मिले - सम्पूर्ण जानकारी
एक स्थिर कैरियर बनाने के लिए, सरकारी नौकरियां हमेशा आकर्षक मानी जाती हैं, जिसके लिए हजारों अभ्यर्थी प्रत्येक सक्रिय क्षेत्र में नौकरी रिक्ति हेतु एक ही स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं | आज भी युवा वर्ग सरकारी नौकरी की ओर अधिक आकर्षित हैं, क्योंकि सरकारी नौकरी में जॉब सिक्यूरिटी होती हैं| 

साथ ही पेंशन की सुविधा प्राप्त होती है , जिसके कारण बुढ़ापे में भी व्यक्ति किसी के आश्रित नहीं रहते, परन्तु सरकारी जॉब प्राप्त करना आसान नहीं हैं, आप सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त कर सकते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


सरकारी नौकरी के बारें में
सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले अनेक छात्र सफलता नही प्राप्त कर पाते, मुख्य बात यह भी है, कि आप सरकारी नौकरी किस प्रकार की प्राप्त करना चाहते है ,और वह नौकरी आपको मिलती भी है, या नहीं,  यह आपके परिश्रम पर निर्भर करता है |

अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि, अहम् बात यह है, कि आपको उचित और योग्य सरकारी नौकरी खोजने के लिए, उचित कदमों का पालन करना पड़ेगा, अभ्यर्थियों द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाने वाली नौकरियों में  सेना-बल, बैंक, टीचर, सिविल सेवा, प्रोफेसर आदि हैं, परन्तु इसके अतिरिक्त और भी अन्य सरकारी नौकरियों में आवेदन किया जा सकता है |



कक्षा 10 पास के लिए सरकारी नौकरी
सरकारी विभाग 10वीं पास युवाओं के लिए प्रत्येक वर्ष अलग-अलग रिक्तियों की घोषणा करते हैं, इन रिक्तियों के विज्ञापन अखबारों, वेबसाइट्स पर इनके आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त किये जा सकते है । दसवीं पास युवाओं के लिए अनेक सरकारी विभागों में करियर बनाने के अवसर हैं, रेलवे और बैकिंग से लेकर सेना और पुलिस तक में इनके लिए रिक्तियां होती हैं, यदि आपने दसवीं के साथ साथ आईटीआई उत्तीर्ण किया है, तो यह आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है ।

1.रेलवे में |

2.पुलिस विभाग में |

3.सुरक्षा बल |

4.एसएससी |

5.सरकारी विभाग में डाटा एंट्री या कंप्यूटर ऑपरेटर |


कक्षा 12 पास के लिए सरकारी नौकरी
छात्रों द्वारा कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के पश्चात उनके पास अनेक विकल्प उपलब्ध हो जाते है, छात्र यदि चाहें, तो आगे और शिक्षा ग्रहण कर सकते है, यदि छात्र के समक्ष किसी प्रकार की आर्थिक या अन्य समस्या है, तो वह कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के पश्चात  सरकारी नौकरी निम्न क्षेत्रो में प्राप्त कर सकते है |


1.एनडीए /  सुरक्षा बल में (आर्मी, नेवी ) |

2.फायर मैन |

3.रेलवे में |

4.पुलिस बल |

5.स्टाफ सिलेक्शन कमीशन(SSC) में |


स्नातक और परा-स्नातक उत्तीर्ण छात्रों हेतु
यदि आप स्नातक या परा-स्नातक उत्तीर्ण कर चुके है, तो आपके पास सरकारी नौकरी प्राप्त करने के अनेक अवसर प्राप्त हो जाते है, और आप निम्न क्षेत्रो में नौकरी प्राप्त कर सकते है ।

1.बैंक में |

2.सुरक्षा बलों में |

3.शिक्षा विभाग में (टीचर / प्रोफेसर के लिए) |

4.पुलिस विभाग |

5.एसएससी में |

6.रेलवे में |


सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु आवश्यक बातें
1.सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष अनेक पदों पर भर्तियाँ निकाली जाती है, परन्तु अभ्यर्थी को सभी पदों की अपेक्षा उन्ही पदों के लिए आवेदन करना चाहिये, जिनमें उनकी रूचि एवं योग्यता हो ।

2.अपने ज्ञान, आत्मबल और कौशल का विश्लेषण करना चाहिये, किसी भी कार्य को आत्मविश्वास के साथ पूर्ण करनें का प्रयास करना चाहियें |

3.सरकारी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के लिए एक आवश्यक रूपरेखा तैयार करना आवश्यक है, प्रत्येक कार्य को उसके समयानुसार करना चाहिये |

4.प्रत्येक अभ्यर्थी में धैर्य का गुण होना आवशयक है, क्योंकि सरकारी नौकरी में धैर्य की आवश्यकता अधिक होती है ।

5.सरकारी नौकरी प्राप्त के लिए आवश्यक है कि, आपकी एक नज़र आने वाली सभी सरकारी भर्तियों पर रखें । इसके लिए आप रोज़गार पत्र, सोशल मिडिया या हमारी वेबसाइट www.sarkarinaukricareer.in के माध्यम से होने वाली सभी सरकारी भर्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


सरकारी नौकरी हेतु परीक्षा की तैयारी
परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है, कि आप जिस परीक्षा की तैयारी परीक्षा के अनुरूप करना चाहियें, और परीक्षा से सम्बंधित जानकारी को लगातार अपडेट करते रहना चाहिए |

कैसे और कहाँ से करें शुरुआत
अभ्यर्थी को परीक्षा की तैयारी पूर्व से प्रारंभ कर देना चाहियें, ताकि अंतिम समय में आपको सिर्फ दोहराना पड़े, तैयारी करते समय कुछ ऐसे प्रश्न भी मिल सकते है, जिनका उत्तर आपको नहीं ज्ञात हो पा रहा है, इसके लिए कोचिंग-इंस्टिट्यूट या इंटरनेट के माध्यम से भी पढ़ाई कर सकते हैं |


यह पढ़ें
सरकारी परीक्षा हेतु आवश्यक विषय, गणित, अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन/ज्ञान आदि है ,इसके अंतर्गत गणित में लाभ-हानि, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, समय-दूरी, ब्याज, नंबर सीरीज, नंबर सिस्टम, आदि के बारे में अच्छा अभ्यास करना चाहिये |

मित्रों, यहाँ आपको हमनें सीबीएसई यूजीसी नेट परीक्षा में आवेदन के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |


ऐसी ही जानकारी को जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |






Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box