-->

Jun 22, 2018

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, चेक कैसे करे


जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, चेक कैसे करे
जाति प्रमाण पत्र किसी के जाति विशेष के होने का प्रमाण है, भारतीय संविधान के अंतर्गत आरक्षित वर्ग के व्यक्तियों को सभी  नागरिकों की तरह समान गति से उन्‍नति करनें के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति को आरक्षण का लाभ दिया गया है, इससे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को विधायिका और सरकारी सेवाओं में सीटों का आरक्षण, स्‍कूलों और कॉलेजों में प्रवेश हेतु छूट देना, शैक्षिक संस्‍थाओं में कोटा तथा नौकरियों में आवेदन करनें के लिए ऊपरी आयु सीमा की छूट आदि का लाभ प्राप्‍त करनें हेतु  जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करनें हेतु आवेदन कैसे करे ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |



जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन 
भारतीय संविधान के अनुसार जाति प्रमाण पत्र एक मुख्य दस्तावेज है,  यह प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति की जाति को प्रमाणित करता है, पूर्व में इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करनें में विभिन्न प्रकार के नियमो के साथ-साथ कार्यालय में कई बार जाना पड़ता था,इस प्रकार की समस्यओं को देखते हुए सरकार नें जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करनें के लिए ऑनलाइन सुविधा जारी कर दी है, जिसके माध्यम से आप आसानी से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है |  

जाति प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
i). ग्राम प्रधान / वार्ड सदस्य प्रमाण पत्र ।
ii). वर्तमान में खिंची एक फोटो |
iii).स्वयं का घोषणा फॉर्म |
iv).आधार कार्ड |
v).राशन कार्ड (अनिवार्य)। यदि आपके पास नया राशन कार्ड नहीं है तो पुराना राशन कार्ड प्रदान करें ।

Read: How to Apply for Educational Loan from India?

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
1.ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले यूजर को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है |
2.विभाग की वेबसाइट पर जाएँ  न्यू यूजर रजिस्टर पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है, जिससे आपको यूजर नाम, पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा, इस यूजर नेम से लॉग इन कर प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर सकते है |

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
1.रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपनी यूजर आईडी से लॉग इन करना होगा ।
2.लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमे आपको जाति प्रमाण पत्र का विकल्प चुनना होगा ।
3.इसके पश्चात आपके सामने आवेदन पत्र दिखाई देगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा ।
4.आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आपको जरुरी दस्तावेजो जैसे कि फोटो, स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, राशन कार्ड की छायाप्रति, वेतन पर्ची आदि को अपलोड करे |
5.आवेदन शुल्क का भुगतान एटीएम या इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से करे |
6.सबसे लास्ट में अप्लाई पर क्लिक करे |

Read: How to File A RTI Application?

ऑफलाइन माध्यम से आवेदन
1.सबसे पहले आपको यूपी इ-डिस्ट्रिक्ट की अधिकारिक वेबसाइट (http://edistrict.up.nic.in) पर जाना होगा ।
2.क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको (सेवाए) पर क्लिक करना होगा ।
3.इसके के बाद आपको (जाति प्रमाण पत्र) के सामने (डाउनलोड करे) पर क्लिक करके आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा ।
4.अंत आपको आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरकर अपनें नजदीकी मजिस्ट्रेट के ऑफिस में जमा करना होगा ।

ऐसे चेक करें ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र
1.जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक करनें के लिए अधिकारिक वेबसाइट http://bor.up.nic.in पर लॉग इन करें |
2.जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक पर क्लिक्क करें |
3.अपने प्रमाण पत्र की संख्या अंकित कर सबमिट पर क्लिक करें |
4.यदि आपका प्रमाण पत्र सही है, तो आपका नाम और सभी विवरण दिख जायेंगे |

यहाँ आपको हमनें जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, रजिस्ट्रेशन तथा ऑनलाइन चेक करनें के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: Jago Grahak Jago complaint Number, Email Id, Website Registration Details

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box