-->

Jun 29, 2018

Uttar Pradesh RTO VIP Number Online Registration (परिवहन नंबर नीलामी)


Uttar Pradesh RTO VIP Number Online Registration (परिवहन नंबर नीलामी)
अपनें वाहनों पर वीआईपी नम्बर की चाह रखनें वाले लोगो के लिए परिवहन विभाग नें ऑनलाइन नंबरों की बुकिंग प्रक्रिया समाप्त  करके नंबरों की नीलामी के लिए नया साफ्टवेयर तैयार किया है, जिसकी सहायता से पंजाब की तर्ज पर यूपी में वीआईपी नंबरों की नीलामी की जाएगी, आप नीलामी के माध्यम से वीआईपी नम्बर कैसे प्राप्त कर सकते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

Read: अब फेसबुक देगा जानकारी, आपकी आर्थिक हालात क्या है

परिवहन नंबर नीलामी प्रक्रिया
अपनें दो पहिया अथवा चार पहिया वाहन पर वीआईपी नंबर प्राप्त करनें के लिए 15 जुलाई से नीलामी प्रक्रिया आरंभ की जा रही है, और इस नीलामी में सिर्फ वाहन स्वामी ही सम्मिलित हो सकेंगे, वीआईपी नम्बर प्राप्त करनें के लिए आवेदक को वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा, एक निर्धारित तिथि से एक सप्ताह तक रजिस्ट्रेशन होगा,  नंबरों की नीलामी में कम से कम तीन लोगों का होना अनिवार्य होगा,  यदि तीन आवेदक नहीं आते, तो रजिस्ट्रेशन की तिथि एक सप्ताह और बढ़ा दी जाएगी, इसके बाद भी यदि कोई आवेदक नहीं आता है, तो पहले आवेदक को नंबर आवंटित कर दिया जाएगा ।

 Read: डेबिट कार्ड में कैसे होती है सेंधमारी

आवेदन 15 जुलाई से
परिवहन विभाग द्वारा 15 जुलाई से 343 वीआईपी नंबरों की नीलामी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से आरंभ की जाएगी,  वीआईपी नंबरों की बोली वर्तमान में विभिन्न प्रकार के वीआईपी नंबरों के न्यूनतम कीमत पर आरंभ होगी, परन्तु नीलामी में बोली लगानें वाले आवेदक को नम्बर की कीमत की एक तिहाई (1/3) राशि जमानत के रूप में जमा करना अनिवार्य होगा |

 वीआईपी नंबरों हेतु निर्धारित राशि
वर्ग राशि जमानत राशि
अति महत्वपूर्ण 15000 5000
अति आकर्षक 7500 2500
महत्वपूर्ण 6000 2000
आकर्षक 3000 1000

यहाँ आपको हमनें परिवहन विभाग द्वारा नीलामी के माध्यम से वीआईपी नम्बर आवंटित किये जानें के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करे |

Read: Online FIR कैसे दर्ज करे 

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box