-->

Aug 13, 2018

Daily Current Affairs - 13 August 2018 (Hindi)



13 August Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.कंप्यूटर वैज्ञानिकों और आईआईटी-मद्रास की एक छात्र टीम ने यह चिप विकसित कर ली है. इसे परियोजना 'शक्ति' के तहत उत्पादित किया गया है, जिसका नाम 'RISECREEK' है |

2.मंत्रिमंडल समिति‍ ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की चार अतिरिक्त बटालियन बनाने को मंजूरी दे दी है ताकि भारत में आपदा मोचन को मजबूती प्रदान की जा सके |

3.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरूवनंतपुरम में केरल विधानसभा की हीरक जयंती समारोह के समापन आयोजन के रूप में ‘लोकतंत्र का त्योहार’ कार्यक्रम का उदघाटन किया |

4.केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री और विमानन सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली में “निर्यात मित्र” मोबाइल ऐप लॉन्च किया. ऐप को फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (एफआईईओ) द्वारा विकसित किया गया है |

5.तेलंगाना सरकार नें हैदराबाद में ब्लॉकचैन जिले की स्थापना के लिए टेक महिंद्रा के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं |

Read: फोर्ब्स इंडिया अंडर-30 की सूची यहाँ जाने पूरी जानकारी

 
राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस भारतीय संस्थान नें आरआईएसईसीआरईईके (RISECREEK) नामक एक चिप विकसित की ?
उत्तर- आईआईटी-मद्रास |

ii).केन्द्रीय मंत्रिमंडल नें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की कितने अतिरिक्त बटालियन बनाने स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- चार |

iii).हाल ही में ‘लोकतंत्र का त्योहार’ का आयोजन किस राज्य में किया गया ?
उत्तर- केरल |

iv).किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा हाल ही में मोबाइल ऐप ''निर्यात मित्र'' लॉन्च किया गया ?
उत्तर- वाणिज्य मंत्रालय |

v).किस राज्य सरकार नें हैदराबाद में पहले ब्लॉकचेन जिले की स्थापना हेतु टेक महिंद्रा के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- तेलंगाना सरकार |

अन्तराष्ट्रीय
1.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल नें भारत और कोरिया के बीच कारोबार‍ निदान सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है |

2.दस अगस्त को मालदीव के राजदूत ने दिल्ली में कहा कि भारत जून में खत्म चुके एक कांट्रैक्‍ट को देखते अपने तैनात किए जवानों और सैन्य हेलिकॉप्टरों वहां से हटा ले।

3.अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने 9 अगस्‍त को पेंटागन की एक स्पीच के दौरान हाल ही में इस नई फोर्स की घोषणा की, इसका नाम होगा यूएस स्‍पेस फोर्स, यह नई सेवा अमेरिका की बाकी मिलटरी से अलग होगी। यह अमेरिका की छठी सैन्य सेवा होगा ।

4.जेरोद लेल 36 साल के थे, उनका निधन कैंसर की वजह से हुआ। वह मशहूर गोल्‍फर थे। उन्होंने अपने करियर में 121 यूएस पीजीए टूर टूर्नामेंट खेले थे ।

Read: मैं Indian Army कैसे ज्वाइन कर सकता हूँ 

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).केन्द्रीय मंत्रिमंडल नें भारत और किस देश के मध्य कारोबार‍ निदान सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन को अपनी स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- कोरिया |

ii).हाल ही में किस देश ने भारत से कहा है कि वह अपने सैन्‍य जवानों और हेलिकॉप्‍टरों को वहां से हटा ले ?
उत्तर- मालदीव |

iii).अमेरिका नें किस वर्ष तक स्‍पेस फोर्स बनाने का घोषणा की ?
उत्तर- वर्ष 2020 तक |

iv).ऑस्‍ट्रेलियाई गोल्‍फर जेरोद लेल का निधन कब हुआ ?
उत्तर-  9 अगस्त 2018 |


Read: जानिये PM मोदी द्वारा सरकारी योजनाएं !

 वित्त
1.स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को जून तिमाही (अप्रैल से जून) 2018 में 4,876 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है |

2.जून, 2018 में औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) 127.7 अंक रहा, जो जून 2017 के मुकाबले 7.0 फीसदी ज्‍यादा है । जून में औद्योगिक विकास दर 7.0 फीसदी रही ।

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को जून तिमाही (अप्रैल से जून) 2018 में कितनी राशि का घाटा हुआ ?
उत्तर- 4,876 करोड़ |

ii).जून 2018 में औद्योगिक विकास दर कितनें प्रतिशत रही ?
उत्तर- 7 प्रतिशत |

नियुक्ति
1.अरुण गोयल 1985 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, और यह मंत्रालय में विशेष सचिव थे ।

2.गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 10 अगस्‍त को दिल्ली पुलिस की महिला स्वाट यूपिन को लांच किया,15 अगस्‍त को लाल किले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा की कमान देश की पहली विशेष महिला स्वाट टीम संभालेगी ।

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में केंद्रीय संस्‍कृति मंत्रालय का सचिव किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- अरुण गोयल |

ii).गृह मंत्रालय नें किस स्‍पेशल महिला कमांडो यूनिट का गठन किया ?
उत्तर- महिला स्‍वैट यूनिट |

Read: भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सूची 









Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box