-->

Aug 27, 2018

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) TGT/PGT भर्ती परीक्षा कैसे पास करे – जानिये

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) TGT/PGT भर्ती परीक्षा कैसे पास करे 
किसी भी छात्र को शिक्षा प्रदान करनें की प्रक्रिया में शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि एक शिक्षक सिर्फ अपने शिष्य को शिक्षित करनें के साथ-साथ देश को प्रगति के मार्ग पर ले जानें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इसलिए हमारे देश में एक शिक्षक को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है ।

केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आधीन एक  संस्‍था है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1963 में हुई थी, भारत में कुल 1125 केन्‍द्रीय विद्यालय हैं, इस विद्यालयों का संचालन 25 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से किया जाता है, समय-समय पर  केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्तियां निर्गत की जाती है, जिनमें टीजीटी और पीजीटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है, यदि आप भी टीजीटी और पीजीटी उत्तीर्ण कर केवीएस के शिक्षक बनना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |


टीजीटी और पीजीटी क्या है  
इस परीक्षा का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाता है, टीजीटी अध्यापक बननें के लिए स्नातक और बीएड होना अनिवार्य है, जबकि पीजीटी अध्यापक बननें हेतु परास्नातक के साथ-साथ  बीएड की डिग्री अनिवार्य  है, टीजीटी शिक्षक कक्षा 6 से 10वीं के बच्चों को पढ़ाते हैं, और पीजीटी शिक्षक सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के छात्रों को पढ़ाते है |

यूपी टीजीटी और पीजीटी हेतु अयुमापदंड   
 सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित है, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयुसीमा 43 वर्ष, अनुसूचित जाती तथा जनजाति  वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 47 वर्ष निर्धारित है |

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

टीजीटी, पीजीटी परीक्षा प्रक्रिया  
1.लिखित परीक्षा (Written exam) |
2.साक्षात्कार (Interview) |

टीजीटी, पीजीटी लिखित परीक्षा का विवरण
 1.प्रत्येक विषय के अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग परीक्षा का आयोजन किया जाता है, परीक्षा में कुल  बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाते हैं |

2.प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प होते हैं, तथा अधिकतम अंक 425 होते हैं, जिसमें नकारात्मक मूल्यांकन नहीं किया जाता है ।

3.इस प्रश्नपत्र के लिए अधिकतम समय 3 घंटा निर्धारित है।

पीजीटी लिखित परीक्षा पैटर्न  
परीक्षा परीक्षा के घटक प्रश्न स० अंक समय
लिखित परीक्षा
भाग - I 1. सामान्य अंग्रेजी
2. सामान्य हिंदी
20
20
20
20

3 घंटे
भाग - II 1. समसामयिक विषय (करंट अफैयर्स
2. तर्कसंगता एवं संख्यात्मक योग्यता
3. अध्यापन कार्यप्रणाली
4. संबंधित विषय का पाठ्यक्रम
(के.वि.सं. के वेबसाइट पर उपलब्ध है)
20


20

20

100
20


20

20

100
लिखित परीक्षा का योग 200 200
      

टीजीटी लिखित परीक्षा पैटर्न
परीक्षा परीक्षा के घटक प्रश्न स० अंक समय
लिखित परीक्षा
भाग - I 1. सामान्य अंग्रेजी
2. सामान्य हिंदी
15
15
15
15


2 घंटे 30 मिनट
भाग - II 1. समसामयिक विषय (करंट अफैयर्स)
2. तर्कसंगता योग्यता
3. अध्यापन कार्यप्रणाली
40


40

40
40


40

40
लिखित परीक्षा का योग 150 150

Read: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए !

टीजीटी/ पीजीटी परीक्षा पाठ्यक्रम से सम्बंधित विषय
इंग्लिश गृह विज्ञान
हिंदी भूगोल
संस्कृत इतिहास
उर्दू चित्रकला
भौतिक विज्ञान संगीत (गायन,वादन) 
रसायन विज्ञान वाणिज्य
जंतु विज्ञान कृषि
गणित वस्त्र कटाई सिलाई
गणित शारीरिक शिक्षा

यूपी टीजीटी और पीजीटी साक्षात्कार  
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है, जिसमें उनकी योग्यता का आकलन किया जाता है, साक्षात्कार का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड, इलाहाबाद द्वारा किया जाता है |   

यूपी टीजीटी और पीजीटी फाइनल मेरिट  
अभ्यर्थी का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार प्राप्त अंको के योग के आधार पर होता है,यदि किसी अभ्यर्थी के साक्षात्कार में कम अंक प्राप्त होते है, परन्तु लिखित परीक्षा में अन्य अभ्यर्थियों की अपेक्षा अच्छे अंक प्राप्त किया है, तो उन्हें  चयन से वंचित नहीं किया जा सकता |

वेतनमान (7वें वेतन आयोग)
पीजीटी अध्यापक 29,900 – रुपये, 104,400 (बेसिक ) से अधिक रुपये,  14,400 ग्रेड पे ।
टीजीटी अध्यापक 29,900 – रुपये, 104,400 (बेसिक ) से अधिक रुपये,  13,800 ग्रेड पे ।

Read: UPSESSB TGT/PGT Syllabus

TGT/ PGT परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें हेतु उपयोगी टिप्स

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जानकारी
परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें हेतु सबसे पहले आपको अपने अध्ययन के लिए एक उचित योजना बनानी चाहिए,  इसके लिए, पहले KVS के परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझे, उसी के अनुसार अपनी तैयारी आरंभ करें, तथा अपनें  कमजोर भागों की जांच कर उन्हें बेहतर बनानें का प्रयास करे |

स्वयं को अपडेट रखे
परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के लिए आपको नियमित रूप से समाचार पत्रों, पत्रिकाओं को अनिवार्य रूप से पढ़ना चाहिए तथा स्वयं को दैनिक घटनाओं और गतिविधियों, विशेष रूप से वर्तमान और स्टैटिक टॉपिक्स, से अपडेट रखिये ।

विषयवार तैयारी
परीक्षा में सम्मिलित होनें वाले अभ्यर्थियों को एक समय में एक ही टॉपिक पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, तथा प्रत्येक टॉपिक पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ।

सामान्य ज्ञान और करंटअफेयर्स की तैयारी
अधिकांशतः सभी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सेक्शन में सबसे अधिक अंक प्राप्त किये जा सकते हैं, इसके लिए आपको प्रतिदिन समाचारपत्र पढ़कर, नवीनतम GK, पुस्तकें और पत्रिकाओं की सहायता से बहतर तैयारी करना चाहिये |

क्विज़, मॉक टेस्ट का अभ्यास
वर्तमान समय को डिजिटल युग कहा जाता है, जहाँ  सबकुछ ऑनलाइन उपलब्ध है,  क्विज़, मॉक टेस्ट, पज़ल, एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में आपकी सहायता करते हैं, इसके अतिरिक्त मॉक टेस्ट आपकी गति और सटीकता को बनाए रखने में सहायता करते हैं |

रिवीजन
परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने मन को स्पष्ट और ताजा रखना आवश्यक है, और यह तभी सम्भव है जब आप समय- समय पर तैयार किये गये टॉपिक्स का रिवीजन करते रहेंगे |

मित्रों, यहाँ हमनें आपको केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) TGT/PGT भर्ती परीक्षा के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है | 

हमारें पोर्टल sarkarinaukricareer.in के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

Read: UP TGT Sample Papers for Reasoning

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box