-->

Nov 14, 2018

UP Anganwadi Recruitment 2019 - 2700 Supervisor Vacancy Notification


UP Anganwadi Recruitment 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी नें बेरोजगारी की बढ़ती हुई समस्याओं को देखते हुए एक अहम निर्णय लिया है, उन्होंने आंगनवाड़ी में विभिन्न पदों पर भर्तिया करनें का निर्देश जारी किया है | हाल ही में मुख्यमंत्री नें नीति आयोग के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में यह अहम् निर्देश दिए | आंगनवाड़ी में कुल 2700 पदों पर नियुक्तियां की जाएँगी | मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात शीघ्र ही भर्तिया की जाएँगी |  आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर सहित अन्य पदों पर होनें वाली नियुक्तियों से सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

महत्वपूर्ण जानकारी
संस्था का नाम यूपी आईसीडीएस     
पद नाम सुपरवाइजर, डीपीओ, परियोजना अधिकारी
पदों की संख्या 2700
आवेदन प्रकाशित होने की तिथि शीघ्र जारी किया जायेगा

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

आंगनवाड़ी में नियुक्तियां
मुख्यमंत्री द्वारा दिए गये निर्देश के अनुसार कुल 2700 पदों पर होने वाली नियुक्तियों में सुपरवाइजर के पदों की संख्या 2428, परियोजना अधिकारी के 285 और डीपीओ के कुल 8 पदों पर नियुक्तियां की जाएँगी |

नियुक्तियों का विवरण
पद नाम पद संख्या
सुपरवाइजर 2428
परियोजना अधिकारी 285
डीपीओ   8

Read: UP Anganwadi worker Salary

शैक्षिक योग्यता
आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक पद हेतु आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों को 10वीं, 12 वीं पास, स्नातक योग्यता मानदंड आवश्यक है ।

आयु मापदंड
आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है तथा 50 वर्ष के कम आयु की महिला अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकती है |

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा |  


ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: Latest Upcoming Sarkari Naukri

Read: सरकारी नौकरीया हिंदी में भी पढ़ी जा सकती है

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी  

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box