-->

Oct 5, 2018

Daily Current Affairs - 5 October 2018 (Hindi)


5 October Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.मुंबई के तर्ज पर अब देश की राजधानी दिल्ली में भी रेल पटरियों के किनारे फैली गंदगी को साफ करने के लिए विशेष स्वच्छता ट्रेन चला करेगी, गांधी जयंती के अवसर पर इसकी शुरुआत की गई है |

2.प्रधानमंत्री नरेन्द्री मोदी ने हाल ही में विज्ञान भवन, नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्री य सौर गठबंधन की पहली सभा का उदघाटन किया |

3.केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कोलकाता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 23 वीं बैठक की अध्यक्षता की |

4.ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गांधी जयंती पर अपनी सरकार की अपनी खाद्य सुरक्षा योजना शुरू की जिसमें पहले चरण में 25 लाख लोगों को शामिल किया जाएगा, जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) -2013 के तहत छोड़ दिया गया था ।

5.सिडबी (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक) ने 2 अक्टूबर, 2018 को गाँधी जयंती के अवसर पर उद्यम अभिलाषानामक अभियान शुरू किया, राष्ट्रीय  स्तर का उद्यमी जागरूकता अभियान है |


राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).मुंबई के बाद हाल ही में किस राज्य में स्वच्छ रेल आरंभ की गई ?
उत्तर- दिल्ली

ii).अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली बैठक का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस स्थान पर किया ?
उत्तर- विज्ञान भवन, नई दिल्ली |

iii).पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 23 वीं बैठक किस शहर में आयोजित हुई ?
उत्तर- कोलकाता |

iv).हाल ही में किस राज्य सरकार ने गांधी जयंती पर अपनी खाद्य सुरक्षा योजना आरम्भ की जिसमें पहले चरण में 25 लाख लोगों को शामिल किया जाएगा ?
उत्तर- ओडिशा |

v).किस बैंक ने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर का उद्यमी जागरूकता अभियान उद्यम अभिलाषालॉन्च किया ?
उत्तर- सिडबी (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक) |

अंतर्राष्ट्रीय  
1.नोबेल पुरस्कार की रसायन विज्ञान श्रेणी में पुरस्कृत किये जाने वाले वैज्ञानिकों में अमेरिकी वैज्ञानिक फ्रांसेस अर्नोल्ड, जॉर्ज पी स्मिथ और ब्रिटिश अनुसंधानकर्ता ग्रेगोरी विंटर शामिल हैं |

2.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  ने हाल ही में पहली बार वैश्विक स्वच्छता तथा स्वास्थ्य पर दिशा-निर्देश जारी किये हैं. यह दिशा-निर्देश स्वच्छता की प्रभावशीलता को स्पष्ट करते हैं |

3.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सड़क यातायात एवं सड़क उद्योग के क्षेत्र में भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है |

4.इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी के कारण प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए भारत ने 'ऑपरेशन समुद्र मैत्री' लॉन्च किया है जिसके तहत भारतीय वायु सेना के दो विमान मेडिकल मदद और राहत सामग्री लेकर इंडोनेशिया पहुंच गए हैं |


अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में घोषित रसायन विज्ञान श्रेणी के नोबेल पुरस्कारों में किस वैज्ञानिक का नाम सम्मिलित नहीं किया गया ?
उत्तर- के पी अल्फ्रेड |

ii).हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने पहली बार वैश्विक स्वच्छता एवं स्वास्थ्य दिशा-निर्देश जारी किये ?
उत्तर- विश्व स्वास्थ्य संगठन |

iii).केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सड़क यातायात एवं सड़क उद्योग के क्षेत्र में भारत और किस देश के मध्य  द्विपक्षीय सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- रूस |

iv). इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी के कारण प्रभावित हुए लोगों की सहायता हेतु हाल ही में किस देश ने 'ऑपरेशन समुद्र मैत्री' लॉन्च किया ?
उत्तर- भारत |

वित्त
1.आरबीआई ने नियमों का पालन नहीं करने को लेकर फेडरल बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. बतौर आरबीआई, बैंक द्वारा बड़े कर्ज़ से जुड़ी जानकारी देने में नियमों का पालन नहीं करने, एटीएम को लेकर ग्राहकों की शिकायतों के निपटान में देरी और केवाईसी व मनी लॉन्डरिंग 11. रोकथाम कानून की अनदेखी के लिए यह जुर्माना लगाया गया है |

2.एडीबी ने कहा कि उसने पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्वी राज्यों में सड़क बुनियादी ढांचे और अंतरराष्ट्रीय व्यापार गलियारे को वित्त पोषित करने के लिए 150 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण को मंजूरी दे दी है ।


वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में आरबीआई ने नियमों का पालन नहीं करने को लेकर किस बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया ?
उत्तर- फेडरल बैंक |

ii).एडीबी ने पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्वी राज्यों में सड़क बुनियादी ढांचे और अंतरराष्ट्रीय व्यापार गलियारे को वित्त पोषित करने के लिए कितना ऋण स्वीकृत किया ?
उत्तर- 150 मिलियन अमरीकी डालर |

खेल
1.इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ऐंड्रयू स्ट्रॉस ने इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है | वहीं, ऐंड्रयू स्ट्रॉस की जगह पूर्णकालिक नियुक्ति अगले साल विंडीज़ दौरे से पहले होगी |

2.ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल कप्तान माइल जेदीनाक ने एक तारकीय करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की है |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में इंग्लैंड के किस पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ने इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया ?
उत्तर- ऐंड्रयू स्ट्रॉस |

ii).हाल ही में किस देश फुटबॉल कप्तान माइल जेदीनाक ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से सेवानिवृत्ति की घोषणा की ?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया |


नियुक्ति 
1.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 03 अक्टूबर 2018 को जस्टिस रंजन गोगोई को भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई, उन्होंने जस्टिस दीपक मिश्रा का स्थान लिया हैं |

2.फेसबुक नें अपने फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के नए प्रमुख के रूप में उत्पाद के उपाध्यक्ष अदन मोसेरी को नियुक्त किया है ।

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i). 3 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस जस्टिस को भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई ?
उत्तर- रंजन गोगोई |

ii).हाल ही में फेसबुक द्वारा इंस्टाग्राम हेड के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- अदन मोसेरी |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box