-->

Nov 15, 2018

उत्तर प्रदेश आँगनवाडी फ्री स्मार्टफोन योजना


उत्तर प्रदेश आँगनवाडी फ्री स्मार्टफोन योजना
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कुपोषण की समस्या को समाप्त करने के लिए आंगनवाड़ी केन्द्रों को अपडेट करने के  अंतर्गत 27,68,76,082 रुपए की धनराशि का  आवंटन किया है |  इससे सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए फ्री स्मार्टफोन योजना का शुभारम्भ किया गया है |  सरकार द्वारा सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को फ्री स्मार्टफोन प्रदान किया जायेगा और इन सभी को मुफ्त इंटरनेट सेवा दी जाएगी | उत्तर प्रदेश आँगनवाडी फ्री स्मार्टफोन योजना के विषय में आपको इस पेज पर विस्तार से जानकारी दी जा रही है |

Read: Anganwadi Salary 2018 ICDS State Wise


फ्री स्मार्टफोन योजना हेतु निर्धारित जिले


बागपत चित्रकूट कानपुर
फरुखाबाद इटावा कानपुर देहात
मुरादाबाद औरया आजमगढ़
उन्नाव कुशीनगर मैनपुरी
मेरठ अमरोहा’ गाजीपुर
बांदा भदोही हाथरस
मुजफरनगर गाजियाबाद बाराबंकी
बुलंदशहर महोबा अलीगढ़
कौशांबी हमीरपुर मऊ
फ़ैज़ाबाद चंदोली लखनऊ
सिद्धार्थनगर झाँसी पीलीभीत
इलाहाबाद रायबरेली जालौन
रामपुर संतकबीरनगर फ़तेहपुर
शाहजहाँपुर हरदोई


Read: UP Anganwadi worker Salary

आँगनवाडी फ्री स्मार्टफोन योजना के लाभ
  • आँगनवाडी फ्री स्मार्टफोन योजना के द्वारा कार्यकर्ताओं के द्वारा फील्ड मे किए जा रहे निरीक्षण पर निगरानी रखी जा सकती है
  • आँगनवाडी फ्री स्मार्टफोन योजना के द्वारा कार्यकर्तियों को योजना में होने वाले परिवर्तन के विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी
  • आँगनवाडी केंद्र पर हो रही लापरवाही पर सम्बंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर सकते है
  • इस योजना के द्वारा फोटो के माध्यम से सही जानकारी अधिकारियों को प्राप्त हो सकती है

Read: उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी मानदेय हिंदी में

सरकार का निर्णय
सरकार का मानना है, कि स्मार्ट फोन सरकारी काम- काज को पूर्ण करने में मुख्य भूमिका निभाते है, इसकी सहायता से सरकारी कार्य की जानकारी बहुत ही कम समय में पूरे विभाग के कर्मचारी को आसानी से प्राप्त हो जाती है, जिससे सम्बंधित कर्मचारी समय पर अपना कार्य पूरा कर सकते है, अथार्त उपरी स्तर से दिए गए निर्देश को निचले स्तर तक पहुंचने में किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका नहीं रहती है | जिससे निर्देश के अनुसार पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा सकता है, इसके द्वारा यदि कोई अधिकारी बीच में लापरवाही करता है, तो इसकी जानकारी तुरंत उच्च अधिकारी को की जा सकती है | सरकार इस योजना को सीमित स्तर पर प्रारम्भ करके व्यापक स्तर तक ले जाना चाहती है, जिससे आम नागरिक को समय पर योजना का लाभ प्राप्त हो सके |

Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी

हर पल रहेगी अपडेट
सूत्रों के अनुसार प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस योजना का मुख्य उद्देश्य जो व्यक्ति सरकार के प्रतिनिधि के रूप में निचले स्तर पर कार्य करता है, उसे सरकार के कार्यक्रमों, दिशा- निर्देश, योजनाओं के अपडेट से सीधे जोड़ा जा सकता है |

सरकारी विभागीय एप
वर्तमान समय में सरकारी कार्य को तेजी से निष्पादित करने के लिए प्रत्येक विभाग के द्वारा विभागीय एप को लांच किया गया है, जिसकी सहायता से विभाग की जानकारी, सूचना, शिकायत व संपर्क किया जा सकता है |

फ्री इंटरनेट
इस योजना में आँगनवाडी कार्यकर्तियों को मुफ्त में इंटरनेट सेवा प्रदान की जाएगी | फ्री इंटरनेट की सहायता से ही सूचना का आदान-प्रदान शीघ्र संभव होगा | इन्टरनेट के माध्यम से सरकारी कार्यक्रम को डिजिटल में परिवर्तित किया जा सकता है | सरकारी कार्य डिजिटल होने से उसकी जानकारी किसी उच्च अधिकारी या आम जनता के द्वारा किसी भी समय प्राप्त की जा सकती है | सरकार इस प्रकार से योजना को पारदर्शी बनाने में सफल होगी है | इस प्रकार से सरकार को सरकारी योजना के नए आंकड़े कम समय में प्राप्त होंगे, जिससे सही निर्णय लेने में सुविधा प्राप्त होगी |

Read: जानिये PM मोदी द्वारा सरकारी योजनाएं !

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: Latest Upcoming Sarkari Naukri


Read: सरकारी नौकरीया हिंदी में भी पढ़ी जा सकती है


Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी 

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box