-->

Nov 19, 2018

UP Police Constable Negative Marking Scheme


UP Police Constable Negative Marking 

हमारे देश में अधिकांश युवा वर्ग सरकारी नौकरी में प्राप्त करना चाहते  है, सरकारी नौकरी में पुलिस विभाग एक प्रतिष्ठ विभाग है,    इस विभाग के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल के पदों पर विज्ञापन जारी किया है, यदि आप पुलिस विभाग में नौकरी के लिए उत्सुक है, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | विज्ञापन में शैक्षिक योग्यता और आवेदन से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गयी है |   परीक्षा का आयोजन भर्ती बोर्ड के द्वारा किया जायेगा | इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की  व्यवस्था की गयी  है,  जिससे योग्य अभ्यर्थी ही इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर सके | लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद शारीरिक परीक्षण का आयोजन किया जायेगा | इन दोनों में सफल अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र जारी किया जायेगा | परीक्षा में निगेटिव मार्किंग के विषय में आपको विस्तार से बता रहे है |


Negative Marking Scheme  क्या है ?
निगेटिव मार्किंग स्कीम के अंतर्गत प्रश्न पत्र के गलत उत्तर देने पर दंड स्वरुप सही उत्तर के अंकों में से अंक को काट लिया जाता है, जिससे अभ्यर्थी का परीक्षा परिणाम प्रभावित हो जाता है |

नेगेटिव मार्किंग स्कीम के अंतर्गत प्रश्न के गलत उत्तर देने पर कुल प्राप्त किये गए अंकों में से नियम के अनुसार अंक काट लिए जाते है, जाते है जैसे प्रश्न में सौ प्रश्न पूछे गए है और प्रत्येक के लिए एक अंक निर्धारित है तथा गलत उत्तर देने पर 1/2 अंक को काटा जाता है, तो यदि अभ्यर्थी ने 80 प्रश्न सही किये है, और 20 प्रश्न के उत्तर गलत किये है, तो कुल अंकों की गणना इस प्रकार की जाएगी |




सही प्रश्नों के अंक = 80
गलत प्रश्न के अंक = 20
नियम के अनुसार कटौती अंक की दर 1 /2
कटौती किये  गए अंक = 20 /2   = 10
कुल अंक = 80 -10 = 70 अंक
इस प्रकार से निगेटिव मार्किंग की गणना की जाती है |


Negative Marking Scheme 

  • पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ऑफलाइन / ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी 
  • इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे
  • इस परीक्षा के लिए कुल 300 अंक निर्धारित किये गए है 
  • प्रश्न पत्र में चार भाग है, वह इस प्रकार है सामान्य प्रश्न, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण, और मानसिक योग्यता परीक्षा / खुफिया परीक्षण / तर्क के परीक्षण से प्रश्न पूछे जाएंगे
  • परीक्षा में पूछे गए प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक को जोड़ा जाएगा, तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन के रूप में 0.5 अंक काट लिए जायेंगे 
  • परीक्षा में सामान्य हिंदी को छोड़कर परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा दोनों में आयोजित की जाएगी 

Relative links:-
·         UP Police Constable Syllabus 
·         UP Police Exam Center List
·         UP Police Result
·         UP Police Salary


यूपी पुलिस कांस्टेबल 2018 शारीरिक मानक टेस्ट (पीएसटी)

लिंग वर्ग ऊंचाई छाती
पुरुष जनरल / ओबीसी / एससी 168 सेमी 79-84 सेमी
अनुसूचित जनजाति 160 सेमी 77-82 सेमी
महिला जनरल / ओबीसी / एससी 152 सेमी N/A
अनुसूचित जनजाति 147 सेमी N/A

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box