-->

Dec 11, 2018

Ganga Task Force Bharti 2019 - 326 Vacancy Notification, Eligibility, Salary


Ganga Task Force Bharti 2019 

केंद्र सरकार ने गंगा को पूर्ण रूप से प्रदूषण मुक्त करनें के उद्देश्य से प्रादेशिक सेना अर्थात टेरीटोरियल आर्मी या टीए की बटालियन 137 का गठन किया है । गंगा टास्क फोर्स में प्रक्रिया में 287 सिपाही सहित विभिन्न अस्थायी पदों  पर 326 नियुक्तियां की जाएँगी  | इस   यूनिट  में  भर्ती  हेतु  शारीरिक मापदंड और मेडिकल परीक्षण 5 दिसंबर से आरंभ हो चुका है | इससे सम्बंधित अधिक जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से दे रहे है |
Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

गंगा टास्क फोर्स में नियुक्तियां  
 इस बटालियन का गठन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत किया गया है । इन भर्तियों में भूतपूर्व सैनिकों, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, पर्यावरण वन तथा राज्य वन विभाग की भूतपूर्व महिला कर्मचारियों की सीधी भर्ती होगी | सेना ने स्पष्ट किया है, कि प्रादेशिक सेना पूर्ण रूप से स्वैच्छिक संस्था है, जिसमें नियमित रोजगार की व्यवस्था नहीं है, आवश्यकता के आधार पर नियुक्त किये गये लोगों को अस्थायी रोजगार प्रदान किया जायेगा ।

Read: Latest Police & Defence Jobs

योग्यता (Eligibility)
  • पर्यावरण वन विभाग की महिलाओ के लिए लम्बाई 150 सेमी० तथा गोरखा, गढ़वाली, असमिया की लम्बाई 160 सेमी० निर्धारित की गयी है
  • भूतपूर्व सैनिको और महिलाओ के लिए आयु के लिए कोई निर्धारण नही किया गया है, परन्तु सेवानिवृत्त की अवधि पांच वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • विभाग में कम से कम 20 वर्ष की नौकरी पूर्ण की हो
Read: मैं Indian Army कैसे ज्वाइन कर सकता हूँ 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
टाइपिंग टेस्ट, शारीरिक परीक्षण, चिकित्सा परीक्षा और साक्षात्कार, महाराज के लिए कौशल परीक्षण ।

नियुक्ति के अवसर
प्रादेशिक सेना अर्थात टीए की बटालियन 137 में भर्ती हेतु अवसर इस प्रकार है-

दिनांक स्थान
5 से 8 दिसंबर न्यू कैंट, प्रयागराज  
12 से 15 दिसंबर वाराणसी
19 से 22 दिसंबर कानपुर

Read: किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए मंत्र - क्या करे और क्या ना करे

नियुक्तियों का विवरण
पद नाम पदों की स०
कनिष्ठ अधिकारी (जेसीओ) 8
सिपाही सामान्य ड्यूटी, सिपाही एमटी 287
रसोइया विशिष्ट (शेफ स्पेशल) 8
रसोइया (शेफ कम्युनिटी) 1
रसोइया (मेस शेफ) 1
हेयर ड्रेसर (हेयर ड्रेसर) 3
सपोर्ट स्टाफ (इक्युपमेंट रिपेयर) 2
सफाईवाला (हाउस कीपर) 6
धोबी (वाशरमैन) 4
वेटर (स्टीवर्ड) 1
लिपिक (क्लर्क) 3

Read: जानिये उप पुलिस में दरोगा , Constable & ASI का वेतन - ग्रेड पेय [UP Police Pay Scale]

वेतन (Salary)
विज्ञापन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वेतन के बारें में  अधिक जानकारी नहीं है, परन्तु आवश्यक गंगा टास्क फोर्स कर्मचारी को वेतन, आवास, भत्ता और अन्य सुविधाएं दी जाएँगी ।

गंगा टास्क फोर्स के कार्य 
इसमें सम्मिलित होने वाले सैन्यकर्मी व स्वयंसेवक प्रयागराज, वाराणसी व कानपुर में गंगा रक्षा के लिए कार्य करेंगे । इस  बटालियन के माध्यम से नदी घाटों पर गश्त की जाएगी और लोगों को नदी में कचरा फेंकने से रोकेगी,  इसी के साथ बटालियन के सदस्य गंगा किनारे पौधरोधण करेंगे, ताकि मिट्टी के कटान को रोका जा सके, इसके अतिरिक्त सैन्यकर्मी व स्वयंसेवक जनजागरूकता, प्रदूषण मुक्त गंगा अभियान आदि में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे ।

गंगा टास्क फोर्स में होने वाली नियुक्तियां पूर्ण रूप से नि:शुल्क है, इसमें भर्ती के लिए किसी प्रकार की रिश्वत न दे, यदि कोई भी रिश्वत लेते या देते हए पाया जाता है, तो उसका चयन रद्द कर दिया जायेगा |

Read: सब इंस्पेक्टर को वेतन कितना मिलता है 

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: क्या आप पुलिस में भर्ती होना चाहतें है 

Read: Latest Upcoming Sarkari Naukari 

Read: RPF Salary (Male/Female) Constable | Sub Inspector (मासिक वेतन)

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box