-->

Jan 8, 2019

UP Assistant Teacher Cut Off 2019, 69000 शिक्षक भर्ती का कट ऑफ जारी

UP Assistant Teacher Cut Off

उत्तर प्रदेश राज्य में सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसका 6 जनवरी 2018 को शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन किया गया है, इस परीक्षा के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने 7 जनवरी 2018 की देर शाम को कट ऑफ जारी कर दिया गया है, अब इस परीक्षा में जो अभ्यर्थी कट ऑफ के अंदर नहीं होंगे उनकों चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा | यह कट ऑफ अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण लगाया गया, जिससे कुछ अभ्यर्थियों को लाभ होगा और कुछ अभ्यर्थियों को हानि होगी | इस पेज पर उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक भर्ती 2019 के कट ऑफ के विषय में बताया जा रहा है |



उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक भर्ती 2019 में कितना है कट ऑफ
परीक्षा नियामक प्राधिकरण प्रयागराज ने 7 जनवरी 2018 की देर शाम को कट ऑफ जारी कर दिया है, अब इसके अनुसार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 150 अंकों में से 97 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है अथार्त 65 प्रतिशत, यह कट ऑफ ओबीसी,एससी,एसटी  अभ्यर्थियों के लिए 150 अंक में से 90 अंक लाना अनिवार्य किया गया है अथार्त 60 प्रतिशत, इस परीक्षा में उन्हें ही सफल घोषित किया जायेगा जो कट ऑफ के अंदर होंगे |

वर्ग कट ऑफ प्रतिशत
सामान्य 97 65
ओबीसी, एससी, एसटी 90 60

Add caption


Read: UP Assistant Teacher Exam

Answer Key (उत्तर कुंजी)
परीक्षा के उपरांत परीक्षा नियामक के द्वारा उत्तर कुंजी जारी की जाएगी यह कुंजी 8 जनवरी 2018 की देर शाम तक आने की सम्भावना है, यह कुंजी जैसे ही जारी की जाएगी आपको हमारी वेबसाइट पर इसकी तुरंत जानकारी दी जाएगी |


Result (रिजल्ट)
इस परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी 2018 को जारी किया जायेगा आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते है |


कट ऑफ से लाभ
परीक्षा नियामक प्राधिकरण द्वारा लगाए गए कट ऑफ से उन अभ्यर्थियों को लाभ होगा, जिनके शैक्षिक अंक कम होंगे | इस प्रकार से अभ्यर्थियों की संख्या कम होने से वह मेरिट के द्वारा चयनित हो सकते है |


कट ऑफ से हानि
इस कट ऑफ से सबसे अधिक शिक्षा मित्र प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है, जो शिक्षा मित्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किये जायेंगे उन्हें ही भारांक प्रदान किया जायेगा | इस कट ऑफ के कारण कुछ सीटें रिक्त रहने की भी आशा की जा रही है |

Important Links
कट ऑफ जारी
लिंक.1 Click Here
लिंक.2 Click Here
अधिकारिक वेबसाइट

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: Latest Update Teaching Jobs

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box