-->

Mar 12, 2019

DST Bihar Recruitment 2019, dst.bih.nic.in 1676 Lecturer, Assistant Professor

DST Bihar Recruitment

बिहार राज्य सरकार ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science and Technology) में प्रोफेसर (Lecturer) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है | इन पदों की संख्या 1676 है, आप 11 मार्च 2019 से 31 मार्च 2019 को दोपहर 11:59 बजे तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है  यह भर्ती संविदा आधारित है | यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इस पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम  से आवदेन कर सकते है |


Read: Online Test Series

महत्वपूर्ण तिथियाँ और सूचना
संस्था नाम
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग बिहार
पदों का नाम
प्रोफेसर (Lecturer) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)
पदों की संख्या
1676
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन माध्यम
अंतिम तिथि
31 मार्च 2019 को दोपहर 11:59 बजे तक

आयु सीमा (Age - Limit)
अभ्यर्थी की आयु 01.03.2019 तक 22 वर्ष पूरी हो जानी चाहिए, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी |

Read: अतिथि शिक्षक भर्ती नियम 

योग्यता (Qualification)
विषयवार सभी पदों की योग्यता अलग- अलग है, इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में प्रथम श्रेणी की डिग्री या BE / B.Tech। / ME / M.Tech या GATE की प्रथम श्रेणी की डिग्री अनिवार्य है | अर्थशास्त्र विषय के लिए शैक्षिक योग्यता अर्थशास्त्र विषय में नेट उत्तीर्ण है | इंजीनियरिंग कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के लिए प्रथम श्रेणी में बीई / बीटेक अथवा एमई / एम.टेक और गेट उत्तीर्ण होना चाहिए  |

चयन प्रक्रिया (Selection Process) 
चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जाएगी |

वेतन
मानदेय-  40,000 रुपये प्रति माह |

Read: कैसे बनाये Teaching में अपना करियर

आवेदन प्रक्रिया
  • आवेदन करने से पूर्व आपकों पासपोर्ट साइज का एक फोटो और हस्ताक्षर को अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ स्कैन करना है, इसके साथ है आपके पास एक इमेल आईडी होनी चाहिए |
  • आवेदन करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक http://online.bih.nic.in/DSTRec/Default.aspx  वेबसाइट पर जाना होगा |
  • यहाँ पर आपको "ऑनलाइन आवेदन करें" का एक लिंक प्राप्त होगा, आपको उस पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है जिससे आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और एक पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा |
  • इस पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से आपको लॉग इन करना है इसके बाद आपको अपने आवेदन में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा और फोटो, हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा |
  • सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा | इस प्रकार आप आवेदन कर सकते है |



महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन शुरू होने की तिथि
11 मार्च 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि
31 मार्च 2019 को दोपहर 11:59 बजे तक
अधिकारिक नोटिफिकेशन
ऑनलाइन आवेदन
अधिकारिक वेबसाइट

Read: Pratiyogita Darpan Magazine by Month

Read: किसी काम पर Focus कैसे करे : Tips & Trick

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box