चुनाव में वोट कैसे देते हैं EVM से मतदान करने तरीका
लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मतदान होता है, जब हमारा देश आजाद हुआ था उस समय बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराया जाता था | परन्तु समय के अनुसार निर्वाचन आयोग ने चुनाव में तकनीक का प्रयोग भी शुरू कर दिया है, जिससे मतदान में निष्पक्षता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है | सत्रहवीं लोकसभा के गठन के लिए मतदान में वीवीपैट लगी ईवीएम का प्रयोग किया जायेगा | मतदान करने में आपको ईवीएम का प्रयोग करना आना चाहिए यदि आपको इसके विषय में जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर चुनाव में वोट डालने और ईवीएम के प्रयोग के विषय में बताया जा रहा है |
मतदान करने का सही तरीका
- मतदान स्थल पर एक प्रोडिसिंग ऑफिसर होता है, इसके अतिरिक्त 4 से 5 पोलिंग ऑफिसर और एजेंट होते है | सभी पोलिंग ऑफिसर लाइन में बैठे होते है | आप जब मतदान स्थल पर जायेंगे, वहां पर आपको अपना वोटर आईडी कार्ड पोलिंग ऑफिसर को दिखाना होगा | वह आपके नाम को मतदाता लिस्ट से मिलान करेगा |
- इसके बाद आपको अपना पहचान पत्र दूसरे ऑफिसर को दिखाना होगा | वह वोटर आईडी से इलेक्ट्रोल नंबर देख कर अपने रजिस्टर में दर्ज कर लेंगे |
- अब आपको तीसरे पोलिंग अधिकारी के पास जाना होगा, वह आपकी अंगुली पर स्याही लगाएगा और वोट करने की अनुमति प्रदान करेगा |
- अब आपको ईवीएम मशीन के पास आना है, ईवीएम मशीन में बायीं ओर प्रत्याशी का नाम फोटो और चुनाव निशान बना रहता है | प्रत्याशी के आगे एक लाल लाइट और एक नीला बटन होता है |
- आपको सबसे पहले मशीन पर दिए सभी प्रत्याशियों के नाम फोटो और चुनाव निशान को देखना है | इसमें से आप अपनी इच्छा के अनुसार अपने प्रत्याशी के नाम के आगे नीले बटन को दबाना है, दबाते ही एक पीईईई की आवाज आएगी उसी समय आपको वीवीपैट की तरफ देखना उसमे आपके द्वारा दिए गए वोट की पर्ची जनरेट होगी यह सात सेकण्ड तक स्क्रीन पर रहती है, जिससे आप यह सुनिश्चित कर सकते है, कि आपने जिसको मत दिया है, वह उसी को मिला है या नहीं | पर्ची देखने के बाद आप वापस आ जाये | इस प्रकार आपका मतदान पूरा हो जाता है |
ऐसे ही डेली करंट अफेयर्स, आर्टिकल, प्रतियोगिता दर्पण मैगजीन, सामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |
Advertisement
No comments:
Post a Comment
If you have any query, write in comment box