-->

Nov 1, 2019

CMAT Online Registrations 2020: सीएमएटी के लिए 1 नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

CMAT Online Registrations 2020 

CMAT Registration: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नेशनल टेस्ट एजेंजी (NTA) सुनहरा मौका प्रदान कर रहा है | NTA ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) टेस्ट के लिए 1 नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए है। Eligible Candidates CMAT के आवेदन के लिए ऑफिशियल साइट cmat.nta.nic.in पर जाकर कर सकेंगे। नेशनल टेस्ट एजेंजी (NTA) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2020 को किया जायेगा |






महत्वपूर्ण तिथियाँ:
  • Online आवेदन के शुरू होने की तिथि - 1 नवंबर 2019
  • Online Application जमा करने की अंतिम तिथि - 30 नवंबर 2019 (11.50 P.M)
  • फीस भुगतान की अंतिम तारीख- 1 दिसंबर 2019
  • परीक्षा केंद्र (Exam Center) चुनने का अंतिम दिन- 2 दिसंबर 2019
  • एडमिट कार्ड जारी - 24 दिसंबर 2019
  • परीक्षा तिथि (Exam Date) - 28 जनवरी 2020
  • आंसर की (Answer Key)- अभी घोषित नहीं
  • रिजल्ट घोषित होने की तिथि- 7 फरवरी 2020

Read: सरकारी Colleges में कैसे पाये दाखिला - जानिये ये बाते

योग्यता (Eligibility):
किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री में उत्तीर्ण या ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी |

Relevant Link:

आयु सीमा (Age Limit):
कोई आयु सीमा नहीं (No Age Limit Restriction in CMAT 2020)


CMAT के लिए आवेदन कैसे करें (How To Apply For CMAT):

  • कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2020 के अप्लाई के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर जाए।
  • इसके बाद अब Online Application Form on cmat.nta.nic.in लिखा हुआ दिखाई देगा, अब उस लिंक पर क्लिक करे और इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जेनरेट हो जाएगा।
  • अब अप्लाई करने वाले Candidate को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो जो 10 केबी से 200 केबी की हो और अपने हस्ताक्षकर करने होंगे, जिसे स्कैन के माध्यम से अपलोड करना होगा |
  • अब फॉर्म प्रक्रिया पूरी करने के बाद फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
  • फार्म भरने के बाद भविष्य के लिए प्रिंट आउट अवश्य ले।


ऑफिसियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
अप्लाई ऑनलाइन लिंक क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें



Advertisement