-->

Jan 11, 2019

www.ncs.gov.in Online Job Registration Portal 2019 नेशनल करियर सर्विस, निशुल्क ट्रेनिंग

नेशनल करियर सर्विस जॉब्स (www.ncs.gov.in)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 46वें भारतीय श्रम सम्मलेन में नेशनल करियर सर्विस पोर्टल को लांच किया था | इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य भारतीय नियोक्ता और बेरोजगार युवाओं को एक प्लेटफॉर्म पर सम्मिलित करना है | जिससे एक- दूसरे की आवश्कताएँ पूरी की जा सके | इस पोर्टल पर सरकारी जॉब और प्राइवेट जॉब दोनों के विषय में जानकारी प्रदान की जाती है, इसके अतिरिक्त आप इस पोर्टल की सहायता से करियर काउंसलर और मनोवैज्ञानिकों से मुफ्त में सलाह व सुझाव प्राप्त कर सकते है | इस पेज पर नेशनल करियर पोर्टल सर्विस के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |

11 January 2019
बेरोजगार युवको के लिए निशुल्क ट्रेनिंग, 15 जनवरी से पहले करे ऑनलाइन आवेदन ncs.gov.in के जरिये.




नेशनल करियर सर्विस
यह मिनिस्‍ट्री ऑफ लेबर एंड इम्‍प्‍लॉयमेंट के द्वारा तैयार किया गया एक नेशनल जॉब पोर्टल है, इस पोर्टल पर नौकरी प्रदान करनें  वाले और नौकरी प्राप्त करने वाले दोनों समूह आवेदन कर सकते है, जिससे समय पर दोनों की पूर्ति हो सके | इस पोर्टल पर सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार की नौकरी की सूचना प्रदान की जाती है, इसके अतिरिक्त स्किल प्रोवाइडर, काउंसलर, प्लेसमेंट एजेंसी और सरकारी विभाग भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं |


एनसीएस से लाभ
इस पोर्टल की सहायता से सभी जरुरत मंद लोग एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सकते है जैसे -
1.करियर केंद्र
2.नौकरी आवेदक
3.करियर काउंसलर से करियर मार्गदर्शन प्राप्त करना
4.कौशल प्रदान करने वाले शिक्षक और पाठ्यक्रम
5.नियोक्ता पंजीकरण
इससे लाभ यह होता है, कि अभ्यर्थी को अधिक भ्रमित नहीं होना पड़ता है और आसानी से उसे जॉब प्राप्त हो जाती है |


अपने क्षेत्र में जॉब प्राप्त करना
इस पोर्टल की सहायता से आप अपने क्षेत्र में ही जॉब प्राप्त कर सकते है, आपको जॉब के लिए अधिक दूर जानें की आवश्यकता नहीं होगी  | आप अपने घर के पास ही रोजगार प्राप्त कर सकते है, जिससे घर से दूर रहने पर होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है |

करियर में बदलाव
रोजगार की कमी के कारण हमे किसी दूसरे करियर के ऑप्शन का चुनाव नहीं करना पड़ता है और रोजगार हमे सरल तरीके से प्राप्त हो जाता है |

Relevant Link:


नेशनल सर्विस पोर्टल पर प्राप्त सुविधाएं
1.नियोक्ता
2.नौकरी आवेदक
3.स्थानीय सेवा प्रदाता
4.करियर केंद्र
5.सलाहकार
6.ट्रेनिंग संस्थान
7.प्लेसमेंट संगठन
8.दस्तावेज
9.सरकारी विभाग

नेशनल सर्विस पोर्टल पर पंजीकरण करना
इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले नेशनल सर्विस पोर्टल की वेबसाइट www.nsc.gov.in पर जाना होगा | यहां पर आपको जॉब सीकर के ऑप्शन पर जाना है | इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको अपनी सारी डिटेल भरनी है, अब आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को डालना है और सबमिट पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा आपको उसे निर्धारित स्थान पर डालना है, इस प्रकार से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जायेगा और आपको सारी सूचना फोन के माध्यम से प्राप्त होती रहेगी | अब आपके सामने एक रजिस्टर्ड नंबर आ जायेगा आपको इसे नोट कर लेना है अथवा इसका प्रिंट ले लेना है इस प्रकार से आप नेशनल सर्विस पोर्टल पर पंजीकरण करके जॉब प्राप्त कर सकते है |


ऐसे ही डेली करंट अफेयर्स, आर्टिकल, प्रतियोगिता दर्पण मैगजीन, सामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |





www.ncs.gov.in Online Job Registration Portal
Our valued viewer, Central Government has launched the National Career Services Portal www.ncs.gov.in for the unemployed candidates for Young Professional Jobs. National Career Services Main objective is to provide employment opportunities to the unemployed people of the country. Interested candidates may apply by filling www.ncs.gov.in Online Job Registration Portal 2018.


National Career Services portal facilitates registration of job seekers, job providers, skill providers, career advisors, etc. The project will be able to meet up the diverse demands and needs of the youth for information on education, employment and training will be supported by a multilingual call center. Official Site of National Career Services is www.ncs.gov.in

Alongside career counseling materials, these facilities will be distributed through the portal through many channels like career centers, mobile devices, CSC etc. Contenders who are looking for employment they are required to register on this portal. This portal allows the candidate to register and also through the portal and seek opportunities and apply for a job.

Read: कैसे बने कामयाब इंसान

www.ncs.gov.in Online Job Registration Portal details:
Organization Name
National Career Services
Post Name
Young Professional
Category
Online Job Registration notification
Mode to apply
Online
Official Site
www.ncs.gov.in

Details of National Career Services Portal 
·         Unemployed people have to register themselves online at the National Career Services Portal www.ncs.gov.in, run by the Central Government.
·         The purpose of this portal and scheme is to provide employment to the unemployed people of the country.

Read: जीवन में सफलता चाहते है तो जानिये विवेकानंद की ये बाते

Following features:
All information and features related to the applicant on this portal are made available in “English” and “Hindi”. The following features released from the portal –
·         job applicant
·         Employer
·         Local service provider
·         Career Center
·         Advisor
·         Training Institute
·         Placement organization
·         Government department
·         Report and document

How to Apply for National Career Services Portal: –
·         Unemployed  have to follow the following steps
·         Visit the National Career Service Portal www.ncs.gov.in
·         Now, “register new user” or “new user / sign up”>>Select “Registration Type”.
·         Fill all the information in the registration form and submit it within the given period of time.

Read: How to Fill Up Online Application Form

Important Note:
Official Site: Check here

Read: अपने आप को Positive कैसे रखे


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box