Widow Pension Scheme Application Form
जीवन के सबसे कठिन समय में निराश्रित अथवा विधवा महिलाओं को सहायता प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा विधवा पेंशन योजना का संचालन किया जा रहा है, इस योजना के माध्यम से सरकार उन सभी गरीब महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार करने का प्रयास कर रही है, जिससे वह सुख और शांति के साथ अपना जीवन यापन कर सके | कई महिलाओं को सरकार की इस योजना के विषय में जानकारी नहीं है, जिस कारण से वह कठिन परिस्थति में अपना जीवन यापन कर रही है, अगर आप के आस- पास ऐसी कोई महिला है, तो इस आर्टिकल से जानकारी प्राप्त करके आप उनकी सहायता कर सकते है, इस पेज पर विधवा पेंशन योजना के विषय में बताया जा रहा है |
Read: उत्तर प्रदेश सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
क्या है विधवा पेंशन योजना ?
जब किसी महिला के पति की मृत्यु हो जाती है, उस परिस्थति में महिला को प्रति माह एक सहायता राशि प्रदान की जाती है, यह राशि जिस योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाता है, उसे विधवा पेंशन योजना के नाम से जाना जाता है |
Read: Vridha Pension Application Form
विधवा पेंशन योजना की निर्धारित पात्रता
- पति की मृत्यु के पश्चात विधवा या निराश्रित महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी अनिवार्य है |
- निराश्रित महिला गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन-यापन कर रही हो |
- महिला के बच्चे नाबालिग हो |
- यदि महिला के बच्चे बालिग हो तो वह उस महिला का भरण- पोषण करने में असमर्थ हो |
- निराश्रित महिला द्वारा पुनर्विवाह न किया गया हो |
- सरकारी विभाग द्वारा अन्य किसी प्रकार की पेंशन या शासकीय सहायता न प्रदान की जा रही हो |
Read: मुख्यमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश
आवेदन कहाँ करे ?
आप विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन इस स्थान पर कर सकते है |
ग्रामीण क्षेत्र - ग्राम सभा
शहरी क्षेत्र- जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय
Read: क्या है कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस)
आवेदन कैसे करे ?
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://sspy-up.gov.in/IndexWIDOW.aspx पर जाना होगा |
- इस वेबसाइट पर जाकर आपके सामने ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ का लिंक प्राप्त होगा | इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आवेदन के स्टेप दिए गए, जो इस प्रकार है |
- New Entry Form
- Edit Saved Form / Final Submit
- View Application Form
- User Manual
Read: क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
Read: Sugam Sanyojan Yojna
आवेदन प्रक्रिया
आपको सबसे पहले न्यू इंट्री फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा यहाँ पर आपको आवेदन पत्र प्राप्त होगा | इसमें आपको इस प्रकार की सूचना देनी होगी |
- जनपद
- निवासी
- तहसील
- आवेदिका का नाम
- पति का नाम
- मकान नं०
- गली
- लोकैलिटी
- पिन कोड
- पूरा पता
- अपलोड रंगीन पासपोर्ट के आकार की फोटो
- श्रेणी
- उपश्रेणी
- जन्म तिथि
- आयु
- अपलोड जन्मतिथि / आयु प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड नं०
- आधार एनरोलमेंट नं०
- बैंक का नाम
- बैंक शाखा का नाम
- खाता संख्या
- अपलोड बैंक पासबुक
- परिवार की कुल वार्षिक आय
- तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय-प्रमाण पत्र क्रमांक:
- तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय-प्रमाण पत्र अपलोड करें
- पति की मृत्यु का दिनांक
- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड करें
मैं घोषणा करती हूँ कि मैं केंद्र एवं राज्य सरकार की किसी अन्य योजना के तहत पेंशन संबंधी आर्थिक लाभ प्राप्त नहीं कर रही हूँ | मेरे द्वारा दी गई उपरोक्त समस्त जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं तथा किसी भी स्तर पर असत्य पाये जाने पर समस्त भुगतानित धनराशि भू-राजस्व के बकाये की भांति वसूल कर लिये जाने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी |
सही जानकारी देने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है | आप इस प्रकार अपनी जानकारी देकर आवेदन कर सकती है |
Read: Krishi Rinn Yojana Zero Interest Loan
Read: Senior Citizen Savings Scheme
पेंशन की धनराशि
इस योजना के अन्तर्गत महिला को 300 रुपये की धनराशि प्रति माह प्रदान की जाएगी |
Important Links
|
|
आवेदन करे (Apply)
|
|
आवेदन में संशोधन करे
|
|
आवेदन पत्र देखे
|
|
यूजर मेनुवल
|
|
ऑफिशियल वेबसाइट
|
|
ऐसे ही डेली करंट अफेयर्स, आर्टिकल, प्रतियोगिता दर्पण मैगजीन, सामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |
Read: UP CM Yogi Aditya Nath New Scheme
Read: Mukhyamantri Swasthya Bima Yojana (MSBY)
Advertisement
Good
ReplyDelete