-->

Jan 20, 2016

कैसे बने अपनी कक्षा में Topper - जानिये ये बाते


कैसे बने अपनी कक्षा में Topper - जानिये ये बाते

दोस्तों , स्टूडेंट्स के मन में ज्यादातर यही सवाल रहता है तथा उनका सपना भी रहता है कि वह कक्षा में टॉपर कैसे बने ? इस सपना को पूरा करने हेतु आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको टॉपर बनने में मदद प्राप्त होगी , और आप कक्षा में टॉपर बनने का सपना आसानी से पूरा कर सकेंगे |


कक्षा में टॉपर बनने हेतु टिप्स-
कक्षा में टॉप करना आज हर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का सपना बन गया है | यदि आप चाहे तो इस सपना को आप सच बना सकते है | टॉपर बनने से बहुत से फायदे होते है यदि आप कक्षा में टॉपर है तो घर में सभी छोटे-बड़े रेस्पेक्ट देते है साथ ही आपकी डिमांड्स को भी पूरा करते है |
Read Also: Current Affairs 2016 - Read in Hindi Download (करंट अफेयर्स)


टॉपर बनने हेतु कुछ टिप्स निम्न लिखित है-

नोट्स तैयार करें-
दोस्तों टॉप करने के लिए नोट बनाना बहुत महत्वपूर्ण होता है कक्षा में अध्यापक द्वारा बनवाए गए नोट्स को समझकर अपने अनुसार नोट्स तैयार करें | नोट्स ऐसे बनाये जो आपको बाद में पढ़ने में मदद दें सकें ,और आपको समझने या याद करने में आसानी रहें | नोट्स बनाते समय आप शार्ट ट्रिक्स का भी प्रयोग कर सकते है | नोट्स बनाते समय यदि डायग्राम या ग्राफिंग का प्रयोग करते है तो आपके लिए अच्छा फल प्राप्त होगा |

आत्मविश्वास बनाये रखें-
किसी भी सफलता प्राप्ति हेतु आत्मविश्वासी होना बहुत ही आवश्यक होता है | यदि आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी है तो आप टॉपर कभी भी नही बन सकते है | आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए दोस्तों, अध्यापक , घरवाले या मोटिवेशनल बुक्स के माध्यम से विश्वास बढ़ाने में मदद प्राप्त कर सकते है | यदि आपके अंदर आत्मविश्वास है तो आप टॉपर बनने में कभी भी असफल नही होंगे |


नियमित रूप से स्टडी करें-
दोस्तों , अगर हमनें टॉपर बनने का सपना देख रखा है तो हमें स्टडी नियमित ढंग से करनी चाहिए | यदि हम स्टडी नियमित रूप से नही करते है तो हम टॉपर बनने में सफल नही हो सकते है | यदि हम नियमित रूप से स्टडी करते है तो कक्षा में अच्छी परफॉर्मेंस तभी दे सकते है , बिना नियमित स्टडी के कक्षा में हम अच्छी परफॉर्मेंस कभी भी नही दे सकते है | इसलिए स्टडी में नियमबद्धता बनाये रखें |


एक्टिव रहने हेतु आईडिया-

11 बजे से पहले पहले सोने की आदत डाले |

पीसफुल नींद ले/सोते समय कुछ भी न सोचे |

प्रतिदिन 5 am उठने की आदत डाले और थ्योरी सब्जेक्ट्स मॉर्निंग में वाक करते हुए पढ़ें |

फ्रेश रहे और जयादा पानी पिए |

दिन के लिए अपने एक्टिविटीज को प्लान करे / रोज सुबह उठ कर गोल decide करे जो आपको आज पूरा करने है सोने से पहले |

मैडिटेशन करना न भूले , 1 hour पढ़ने के बाद 10-15 min की ब्रेक जरूर ले |

सही टाइम पर खाना खाए और सिर्फ खाना ही जरुरी नही प्रॉपर डाइट जयादा जरुरी  है |

हैवी खाना खाने से बचे क्युकी स्टडी करते समय नींद आने लगती है |

दोस्तों, अब आपको इस आर्टिकल की सहायता से अवश्य ही टॉपर बनने में सहायता प्राप्त होगी | यहाँ पर हमें जानकारी प्राप्त हुई की टॉपर बनने के लिए हमारें अंदर किन-किन गुणों का होना आवश्यक होता है | इस आर्टिकल में दी गई टिप्स के माध्यम से आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी , और आप अपना टॉपर बनने एक सपना आसानी से पूरा कर सकेंगे |


यदि अभी आपके मन में करियर से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं, आपके सवालों, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा | अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूलें |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box