-->

Mar 31, 2016

मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा कोर्स जो दे सकते है रोज़गार - जानिये


मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा कोर्स जो दे सकते है रोज़गार - जानिये
दोस्तों, 12वीं के बाद प्रत्येक स्टूडेंट्स के समक्ष एक नया चैलेंज करियर से जुड़े कोर्स को चुनने का होता है।

अधिकतर छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की ओर आकर्षित रहते हैं, परन्तु इसमें सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या बेहद कम होती है। इतना ही नहीं बल्कि , इनकी पढ़ाई भी कठिन होती है ।


इस तरह की तमाम समस्याओं को देखते हुए हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ प्रोफेशनल कोर्सों से अवगत कराने जा रहे हैं, जिनमें पढ़ाई के साथ ही नौकरी लगने के अवसर भी बहुत अधिक होते हैं। मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा कुछ कोर्सेज इस प्रकार है |


मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा कुछ कोर्स-

फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing)-

आज के समय में फैशन का विशेष महत्व है इसलिये यदि फैशन का इतना क्रेज है तो उसके कोर्स का भी कर्ज़े होना स्वाभाविक है | फैशन के नाम पर मार्केट में लगातार नई-नई वैरायटी देखने को मिल रही हैं। इनमें से अधिकतर डिजाइनर कपड़े शामिल होते हैं। इन कपड़ों की मांग और उनके मूल्य बहुत अधिक होते है। शादी, बर्थडे से लेकर कई छोटे-बड़े इवेंट में प्रत्येक व्यक्ति नई वैरायटी के कपड़े पहनना पसंद करते है।

इतना ही नहीं बल्कि , फिल्म इंडस्ट्री में भी इसका बहुत अधिक क्रेज है। ऐसे में यदि आप फैशन डिजाइनिंग के कोर्स को चुनते है तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन होता है। इस कोर्स को करने के पश्चात आप अपना होम बिजनेस भी प्रारम्भ करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स की बैचलर डिग्री की ड्यूरेशन 4 साल होती है।


एनिमेशन (Animation)-

फ़िल्मी दुनिया से लेकर विज्ञापन, किताबें तक लगभग सभी जगह एनिमेशन का प्रयोग बहुत अधिक किया जा रहा है। आज के समय में तो कई फिल्में भी एनिमेशन पर फोकस होती हैं। दूसरी तरफ, कार्टून चैनल भी लगातार इसका प्रयोग कर रहे हैं। एनिमेशन पर कार्य करने वाले छात्रों की संख्या दूसरे कोर्सों के मुकाबले में बेहद कम मिलते है। ऐसे में यदि आपने , अपने बेहतर भविष्य के लिए 12वीं के बाद इस कोर्स को चुना है तो आपके करियर के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। ऐसे कोर्सेज में लाखों रुपए तक का पैकेज सरलता से मिलने का का चांस रहता है |

ग्राफिक्स डिजाइन (Graphic Design)-

ग्राफिक्स डिजाइनर की आवश्यकता लगभग हर विभाग को होती है। ग्राफिक्स की सहायता से अपनी बात को कम शब्दों में सरलता के साथ समझाया जा सकता है। फिल्म, मीडिया, ऐड जैसे कई विभागों में ग्राफिक्स बनते हैं। इसका अर्थ यह है कि इस का चुनाव करके भी भविष्य के लिए अच्छा विकल्प बन सकता है। इस कोर्स को करने के बाद घर से भी काम कर सकते है |


एक्टिंग कोर्स (Acting Courses)-

ऐसे छात्र जो 12वीं के बाद कोई इंट्रेस्टिंग कोर्स करने के इच्छुक होते हैं, तो उनके लिए एक्टिंग सबसे अच्छा ऑप्शन बन सकता है। भारत में एक्टिंग सिखाने वाले बहुत से कॉलेज उपलब्ध हैं। यहां पर एक्टिंग के साथ स्क्रिप्ट राइटिंग, डायरेक्शन आदि अन्य भी एक्टिंग से रिलेटेड चीज सिखाई जाती है।  इस कोर्स को करने के बाद आप सीधे ग्लैमर की दुनिया से जुड़ जाएंगे। इसकी बैचलर डिग्री 3 साल की है।

ब्यूटिशियन कोर्स (Beautician Course)-

लड़की हो या लड़के, सभी के लिए ब्यूटी पार्लर उपलब्ध होते है। हालांकि, इनकी संख्या काफी कम दिखाई देती है। खासकर लड़कों के ब्यूटी पार्लर लड़कियों की तुलना में काफी कम दिखाई देते हैं। ऐसे में ब्यूटिशियन कोर्स भी आपके लिए जॉब सिक्युरिटी बन सकते है। इस कोर्स को करने के बाद फिल्म, टेलिविजन, मीडिया आदि क्षेत्रों में जॉब पा सकते है। वहीं, अपना होम बिजनेस भी शुरू करने का ऑप्शन होता है |


इवेंट मैनेजमेंट (Event Management)-

सभी छोटे-बड़े इवेंट को सक्सेस फुल बनाने के लिए इवेंट मैनेजर की आवश्यकता होती है। शादी से लेकर होटल, पार्टी या किसी इवेंट तक एक सिस्टम से करने का कार्य इवेंट मैनेजर ही करता है। ऐसे में इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स आपको आज के समय में रोजगार देने में बेहतर विकल्प बन सकता है। इस कोर्स को पूर्ण करने के पश्चात आप अपना छोटा होम बिजनेस भी प्रारम्भ करते हैं तो आपके लिए गलत निर्णय नहीं होगा । इस कोर्स की बैचलर डिग्री 3 साल की होती है।

नर्सिंग कोर्स (Nursing Courses)-

नर्सिंग कोर्स मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ा कोर्स होता है। ऐसे में इसमें जॉब सिक्युरिटी के अवसर बहुत अधिक होते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत मेडिकल के दूसरे कोर्स की तुलना में स्टडी का भार ज्यादा नहीं होता है। इस तरह की बातों को देखते हुए नर्सिंग कोर्स भी 12वीं के बाद महिला स्टूडेंट्स के लिए अच्छा करियर ऑप्शन बन सकता है। इस कोर्स की 3 साल की बैचलर डिग्री के साथ 1 और 2 साल वाले डिप्लोमा कोर्स भी चलाये जा रहें हैं। हालांकि, ज्यादा मान्यता डिग्री करने में होती है।


दोस्तों, उपरोक्त दिए गए कोर्सों के माध्यम से आपको अपने बेहतर भविष्य के लिए कोर्स चुनने में मदद प्राप्त होगी | इस तरह के कोर्सों के द्वारा आप अपना बेहतर भविष्य बनने में कामयाबी हासिल कर पाएंगे |

दी गई जानकारी के बाद भी यदि आपके मन में करियर से रिलेटेड कोई प्रश्न या विचार आ रहा है तो आप कमेंट बॉक्स की सहायता जरूर लें | आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया की हम प्रतीक्षा कर रहें है |


इस तरह के आप अनेकों और भी जानकारियाँ हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके भी प्राप्त कर सकते है | हमारें इस पोर्टल पर आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर से संबंधित अन्य भी जानकारियाँ प्राप्त होंगी | यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमारें Facebook पेज को Like करना न भूलें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box