-->

Jan 24, 2018

अभिनेता कैसे बने - (Become an Actor : Eligibility & Procedure)


अभिनेता कैसे बने
हमारे देश में अनेक ऐसे लोग है ,जो एक्टिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है | आज-कल एक्टिंग फैशन के साथ तीव्र गति से बढ़ रहा है ,परन्तु एक्टिंग करने में और प्रोफेशनल एक्टिंग करियर में भिन्नता होती है | अभिनेता के रूप में अनेक लोग सामने आते है ,पर एक सफल अभिनेता बनने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता होती है ,जो प्रत्येक व्यक्ति नहीं कर पाता | करियर के इस पथ पर अनेक प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है | आप एक अभिनेता कैसे बन सकते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


अभिनेता कैसे बनें
किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करनें हेतु एक लक्ष्य को निर्धारित करना आवश्यक है ,इसी प्रकार एक सफल अभिनेता बननें के लिए आपको स्वयं इसके रास्तों की खोज करनी होगी | प्रत्येक सफल अभिनेता का रास्ता अलग होता है, यदि आप यह सोंचे  कि जो एक सफल अभिनेता ने किया था ,मैं भी उसी प्रकार से करता हूँ ,तो मैं एक सफल अभिनेता के रूप में विख्यात हो सकता हूँ ,तो यह सोंचना गलत है |


अभिनय हेतु प्रशिक्षण
अभिनय में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु किसी प्रकार की डिग्री की आवश्यकता नहीं होती ,पर अभिनय करनें वाले व्यक्ति में नेचुरल एक्टिंग टैलेंट का गुण होना आवश्यक है ,क्योंकि नेचुरल अभिनय स्टेज पर करना एक चुनौती पूर्ण कार्य है ,हालाँकि हमारे देश में अभिनय सिखानें से सम्बंधित अनेक एक्टिंग संस्थान है ,जिनमें आपकी एक्टिंग स्किल्स को निखारा जाता है, जिससे आपके सफल होने के अवसर बढ़ जाते हैं | प्रारंभ में आपको किसी थियेटर ग्रुप में सम्मिलित होना चाहियें ,क्योंकि थियेटर ग्रुप में लगातार अनेक स्टेज प्ले होते रहते हैं ,जिनमें आपको अभिनय करने का अवसर प्राप्त होगा ,और आप लोगों के सामने वास्तविक रूप से अभिनय प्रस्तुत कर पाएंगे | इस प्रकार निरंतर अभिनय करनें पर आप अपनी स्किल्स को अच्छी तरह से विकसित कर पाएंगे |


एक्टिंग रिज्यूम की आवश्यकता
रिज्यूम अभिनय करने वाले व्यक्ति की वास्तविक व्यक्तित्व को नहीं दर्शाता पर, यह आपके अच्छे कौशल को दर्शाता है | आपको अपने आने वाले करियर में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है ,आपका रिज्यूम आपको हमेशा याद दिलाता रहेगा कि ,आप एक टैलेंटेड व्यक्ति है , आपको कहाँ जाना है ?और आपके स्किल्स में क्या कमी है ? आपका रिज्यूम आपके कठिन समय में सबसे बेहतर साथी होता हैऐसे समय में रिज्यूम ही आपका परिचय ,डायरेक्टर ,प्रोडूसर और कास्टिंग टीम है | आपको अपने अच्छे रिज्यूम के कारण आगे बढ़ने का अवसर मिल सकता है |


व्यावसायिक नाम का चयन
अभिनय की इस दुनिया में आप अपने स्टेज या वास्तविक नाम का प्रयोग कर सकते है ,क्योकि यह एक ऐसा नाम होगा ,जिससे आपको इंडस्ट्री में जाने जायेंगे , इसलिए एक अच्छा सा नाम चुने और फिर उसी नाम के साथ अपने सब एक्टिंग और प्रोफेशनल   कार्य करे तथा अपने नाम को बार-बार बदलनें का प्रयास ना करें |

अभिनय से संबद्ध संस्थान
आपको किसी अभिनय संस्थान से सम्बद्ध होना महत्वपूर्ण है ,यदि आप किसी अभिनय संगठन के सदस्य है ,तो यह इस बात को महत्व देती है कि, आपके अन्दर एक अच्छा अभिनय करने की कला है |


फोटोशूट और पोर्टफोलियो
आपको अपनी फोटो सदैव एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर से शूट कराना चाहिये ,और यह फोटो अलग-अलग मुद्रा में होनी चाहिये ,क्योंकि डायरेक्टर आपके बारे में सोचते है ,तो वह आपकी फोटो अवश्य देखना चाहेंगे | इस फोटो शूट को पोर्ट फोलियो के नाम से भी जाना जाता है | आप जब भी किसी आडिशन के लिए जायेंगे ,वहां आपसे आपका पोर्टफोलियो की मांग अवश्य की जाएगी | पोर्टफोलियो कराते समय यह ध्यान रखना आवश्यक है कि ,आपकी फोटो में सारे अच्छे लुक्स बाहर आ जाए. इससे डायरेक्टर को आपका चुनाव करनें में आसानी होगी |

मॉडल या प्रतिरूप 
अगर आप एक ऐसे इवेंट में माडलिंग करते हैं ,जिस पर बड़े-बड़े प्रोडूसर ,डायरेक्टर की नजर रहती है ,वह आपके किस अभिनय को पसंद कर लें और आपको अपने अगले प्रोजेक्ट में लेने का मन बना लें | अधिकांश स्टार्स माडलिंग के आधार पर एक्टिंग में आये है , इसलिए मिलने वाले माडलिंग के अवसर को किसी भी स्थिति में ना छोड़े |


विज्ञापन एजेंसी से संपर्क करें
आपको अच्छी और सम्मानित विज्ञापन एजेंसी से संपर्क करना चाहिये और उनके साथ जुड़नें का प्रयास करना चाहिए | वह आपको विज्ञापन में अभिनय करने का अवसर प्रदान कर  सकते हैं ,जिससे आप अपना अभिनय सभी के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे   और आपको अपने अभिनय के माध्यम से धन अर्जित करने का अवसर प्राप्त हो जायेगा ,परन्तु विज्ञापन एजेंसी का चयन सावधानी से करना चाहिए |


व्यक्तित्व और लुक्स
आपकी पर्सनालिटी आपके लिए महत्वपूर्ण है ,आपको अपने लुक्स में निरंतर परिवर्तन करते रहना चाहिये ,जिससे आपको अनेक प्रकार के व्यक्तित्व को समझनें का अवसर प्राप्त होगा ,इसके साथ –साथ आपका आत्मविश्वास और अनुभव बढ़ेगा | इन सब के सबसे ऊपर X-Factor है, यह व्यक्ति में स्वयं विकसित करना होता है , जिसे छुपाया नहीं जा सकता , इसी फैक्टर  के कारण आपकी प्रशंसा होगी और आप सफलता की ओर अग्रसर होंगे |
मित्रों,यहाँ हमनें आपको अभिनेता बननें के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box