इंटरनेट के
माध्यम से हमारे अनेक कार्य आसानी से हो जाते है | इन्टरनेट ने एक तरफ हमारे लगभग
कार्यो को आसान बनाया है वहीं दूसरी तरफ अनेक प्रकार के क्राइम उत्पन्न होते जा
रहे है | आज कल वेबसाइट हैकिंग, क्रेडिट
कार्डों से लेन-देन में हेराफेरी, साइबर
वायरस से सिस्टम छेड़छाड़ जैसे अनेक अवेध कार्य निरंतर किये जा रहे है ,इस प्रकार
किये गये कार्य साइबर क्राइम कहलाते हैं |
ऐसे
अपराधों को नियंत्रित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानूनी प्रावधान बनाए गए, इस प्रकार
बनाये गये प्रावधान साइबर लॉ के अंतर्गत आते हैं | वर्तमान
में साइबर लॉ से सम्बंधित शिक्षा अनेक शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रदान की जा रही
है ,और यह एक बेहतर करियर के रूप उभरकर आया है | साइबर लॉ में आप अपने करियर कैसे
बना सकते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
साइबर
लॉ में अपना करियर कैसे बनायें
विश्व के
लगभग सभी देशो में इंटरनेट का विस्तार काफी तीव्र गति से हुआ है ,
इसी गति से साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा
है | साइबर क्राइम से बचनें हेतु साइबर लॉ एक्सपर्ट की मांग काफी बढ़ गई है | साइबर
लॉ एक अहम और नया क्षेत्र है, जहां
से आप और नई-नई टेक्नोलॉजी के प्रति जागरूक लोग इस क्षेत्र में अपना कौशल दिखा
सकते हैं |
साइबर लॉ करने के लिए शैक्षिक योग्यता
साइबर लॉ
में करियर बनाने हेतु 12वीं या स्नातक होना आवश्यक है | आईटी या लॉ की पढ़ाई कर
चुके छात्र भी इस पाठ्यक्रम से शिक्षा ग्रहण कर सकते है |
साइबर लॉ करने हेतु पाठ्यक्रम
साइबर लॉ
क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्र पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या सर्टीफिकेट पाठ्यक्रम
कर सकते हैं | ऐसे शिक्षण संस्थानों की संख्या बहुत कम हैं ,लेकिन अधिकांश शिक्षण
संस्थानों में इसके संबंधित एक या दो विषय पढ़ाए जाते हैं | इस पाठ्यक्रम के
अंतर्गत साइबर लॉ और साइबर सिक्योरिटी से सम्बंधित बातें जैसे -नेटवर्क
सुरक्षा, हमलों
के प्रकार, नेटवर्क
सिक्योरिटी के ख़तरे, हमले
और ख़ामियां, सुरक्षा
संबंधि समाधान और उन्नत सुरक्षा प्रणाली आदि विशेष रूप से पढ़ाए जाते हैं |
प्रमुख शिक्षण संस्थान
1.डिपार्टमेंट
ऑफ लॉ, दिल्ली
यूनिवर्सीटी |
2.एमिटी लॉ
स्कूल, दिल्ली
|
3.आईएमटी,
गाज़ियाबाद |
4.नेशनल लॉ
यूनिवर्सीटी, जोधपुर
|
5.स्कूल ऑफ
लीगल स्टडीज़, शिमला
|
6.फैकल्टी
ऑफ लॉ, लखनऊ
यूनिवर्सीटी, लखनऊ
|
7.पश्चिम
बंगाल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ज्यूडिशियल साइंस,
कोलकाता |
8.इंडियन
लॉ इंस्टीट्यूट, नई
दिल्ली |
9.इंडियन
इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद
|
रोज़गार के अवसर
साइबर
क्राइम का क्षेत्र इन्टरनेट के बढ़ते प्रयोग के साथ निरंतर बढ़ता जा रहा है | इस
क्षेत्र में रोज़गार के अवसर देश ही नहीं बल्कि
विदेशों तक हैं | साइबर लॉ एक्सपर्ट सरकारी,
निजी बैंकिंग सेक्टर,
बीपीओ,
आईबी,
आईटी,
शिक्षण संस्थान आदि जगह नौकरी कर
सकते हैं , इसके अतिरिक्त बड़े-बड़े प्राइवेट फर्म ,निजी फर्म द्वारा साइबर लॉ
एक्सपर्ट को अप्वाइंट करते हैं , इसके साथ ही एयरलाइंस,
हेल्थकेयर,
ट्रांसपोर्टेशन,
इनफ्रास्ट्रक्चर,
इमर्जेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम आदि स्थानों
पर इन एक्सपर्ट्स की आवश्यकता है |
साइबर लॉ एक्सपर्ट का वेतन
जिस प्रकार
साइबर लॉ स्पेशलिस्ट की मांग तेज़ी से बढ़ रही है | इस क्षेत्र में एक्सपर्ट्स को
सैलरी अधिक मिलती है ,परन्तु प्रारंभ में प्रतिमाह 15-20 हज़ार मिलते हैं ,कुछ समय
बाद सैलरी की कोई सीमा नहीं होती ,क्योकि बड़े-बड़े फर्म लाख रुपए साइबर लॉ एक्सपर्ट
को देते हैं | इस क्षेत्र में फ्रीलांस काम करके भी आप अपनी इच्छानुसार धन अर्जित कर
सकते है |
साइबर
क्राइम में आगे अपना करियर बनानें हेतु ,आपको भविष्य में चुनौतियों के लिए तैयार
रहना होगा | इस जॉब में आपको प्रत्येक दिन नए-नए अनुभव प्राप्त होंगे , ऐसे में
हाई टेक्नोलॉजी से संबंधित क्षमता के साथ-साथ सामने वाले की मानसिक स्थिति और उसके
मकसद को समझना आना आवश्यक है |
मित्रों,यहाँ
आपको हमनें सुबह शीघ्र उठनें के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में
कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके
द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे
ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल
पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है |
यदि
आपको यह जानकारी पसंद आयी हो ,
तो
हमारे facebook पेज
को जरूर Like करें |
Advertisement
No comments:
Post a Comment
If you have any query, write in comment box