-->

Jan 10, 2019

CLAT एग्जाम की तैयारी कैसे करें - जाने हिंदी में

CLAT एग्जाम की तैयारी कैसे करें

विधि के क्षेत्र में जाने के लिए यह सबसे प्रसिद्ध प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है, CLAT का फुल फॉर्म कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) है, इसके नाम से ही यह पता चल रहा है, की यह कानूनी क्षेत्र से सम्बंधित है | क्लैट परीक्षा के लिए 12वीं के बाद विधि के कोर्सेज और लॉ के पीजी कोर्सेज में प्रवेश लेने का अवसर प्राप्त होता है | वर्तमान समय में यह क्षेत्र अधिकतर युवाओं का आकर्षण का केंद्र रहा है, इसमें कॉमर्स, विज्ञान और कला संकाय के छात्र भी अपना करियर बना सकते है, यदि आप क्लैट में एडमिशन लेने के इच्छुक है, तो इस पेज पर CLAT एग्जाम की तैयारी करने के विषय में बताया जा रहा है |




CLAT एग्जाम की तैयारी कैसे करें
क्लैट की तैयारी करने के लिए पहले इसके पाठ्यक्रम की जानकारी होना आवश्यक है |

पाठ्यक्रम
CLAT के UG पाठ्यक्रम में इन विषयों से प्रश्न पत्र तैयार किया जाता है जैसे अंग्रेजी की समझ (English including Comprehension), सामान्य ज्ञान एवं सामयिकी (General Knowledge & Current Affairs), गणित (10वीं कक्षा), कानूनी एप्टीट्यूड (Legal Aptitude) एवं तार्किक विचार (Logical Reasoning) | PG के पाठ्यक्रम मे संविधानिक कानून (Constitutional Law), न्यायशास्त्र  (Jurisprudence) एवं अन्य कानून विषयों से प्रश्न पत्र तैयार किया जायेगा |

Read: CLAT Previous Question Paper

UG कोर्सेज में परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)
विषय प्रश्नों की  संख्या अधिकतम प्रश्न
अंग्रेजी की समझ (English including Comprehension) 40 40
सामान्य ज्ञान एवं सामयिकी (General Knowledge and Current Affairs) 50 50
प्राथमिक गणित -न्यूमेरिकल की क्षमता (Numerical Ability) 20 20
कानूनी एप्टीट्यूड (Legal Aptitude) 50 50
तार्किक विचार (Logical Reasoning) 40 40
पूर्णांक 200 200


PG कोर्सेज में परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)
विषय प्रश्नों की संख्या अधिख्तम प्रश्न
संविधानिक कानून (Constitutional Law) 50 50
न्यायशास्त्र (Jurisprudence) 50 50
अन्य कानून विषयों (Other law subjects) 50 50
पूर्णांक 150 150

Read: Law Entrance Exam

अंग्रेजी की तैयारी
CLAT में अंग्रेजी एक प्रमुख विषय है, इस पर आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए, जिससे आपको जल्दी सफलता प्राप्त होगी | इसके लिए आपको अंग्रेजी के बेसिक के विषय में सही से जानकारी होनी चाहिए, आप व्याकरण को सही से समझे और उसका अधिक से अधिक अभ्यास करे | आप ऑनलाइन भी इसकी तैयारी कर सकते है |


सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर की तैयारी
इसकी तैयारी के लिए आपको प्रति दिन समाचार पत्र का अध्ययन करना होगा , आप प्रति दिन टीवी पर न्यूज़ देखनी होगी | आप करंट अफेयर की बुक का भी अध्ययन कर सकते है |



गणित की तैयारी
आपको कक्षा 10 तक की गणित का अभ्यास करना चाहिए | आप इसके लिए किसी कोचिंग संस्थान की सहायता भी ले सकते है | आप जितना अधिक अभ्यास करेंगे, आप गणित में उतने ही परिपक्व हो जायेंगे |


कानून सम्बधित जानकारी
इसके लिए आपको संविधान को सही से पढ़ना होगा, इसके अतिरिक्त आपको वर्तमान समय में सर्वोच्च न्यायालय या हाईकोर्ट में चल रहे प्रचलित मुद्दों और उन पर लगने वाली धाराओं के विषय में जानकारी होना जरूरी है |

तार्किक क्षमता
आपको रीजनिंग अच्छी करनी होगी, इसके लिए आप पाठ्यक्रम के अनुसार रीजनिंग की बुक खरीद कर अभ्यास करे, आपको पिछले प्रश्न पत्र को हल करना होगा |


ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: CLAT Syllabus 2019 Exam Pattern, Preparation Books & Study Material

Read: Check out upcoming Entrance Exam


Advertisement


1 comment:

  1. I have completed post graduation..can I fill b.a l.l.b form in clat examination?

    ReplyDelete

If you have any query, Write in Comment Box