-->

Feb 23, 2018

क्या आपका भी मोबाइल नंबर अब 13 डिजिट का हो जायेगा - जाने पूरी बात यहाँ



क्या आपका भी मोबाइल नंबर अब 13 डिजिट का हो जायेगा 
बीते कुछ दिनों में कई रिपोर्ट्स में मोबाइल नंबर के 13 अंकों के किए जाने के दावे किए गए, इन रिपोर्ट्स में बताया गया, कि 1 जुलाई से 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर 13 अंकों के हो जाएंगे, लेकिन एक जुलाई से ऐसा कोई भी बदलाव नहीं होने वाला है।

मोबाइल नंबर के अंकों को लेकर चल रही अफवाहों को डीओटी के एम टू एम ऑर्डर के बाद आई थी, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूरसंचार विभाग ने 13 अंकों वाली रिपोर्ट्स को पूरी तरह एक अफवाह बताया है, इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

एक आदेश से बढ़ी अफवाह
टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें  मशीन-टू-मशीन सिम कार्ड्स 13 डिजिट वाला होगा, कुछ ही घंटों बाद आदेस की कॉपी वायरल हो गयी,  इसके बाद लोगों में खलबली मचने लगी कि, उनका मोबाइल नंबर बदल जायेगा, इस तरह इस  अफवाह की शुरूआत हुई,  जब टेलिकॉम विभाग ने ZTE और नोकिया को एक लेटर भेजा, लेकिन लोग इसे समझ नहीं पाये और अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. सच यह है कि इस आदेश का असर लोगों के मोबाइल नंबर पर नहीं पड़ेगा |

यह है पूरा मामला
विभाग ने मशीन-टू-मशीन सिम कार्ड केवल ऑटोमेटेड मशीन के लिए प्रयोग किये  जाने वाले नंबरों को 13 डिजिट का करने को कहा,  इस तरह के कार्ड्स का इस्तेमाल बड़े स्तर पर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए किया जाता है, और इसमें छोटे  से बड़ी सभी मशीनें सम्मिलित होती हैं, इन मशीनों को इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता होती है, साथ ही इस तरह कि मशीनें स्मार्टहोम्स, फ्लीट मैनेजमेंट, ट्रैफिक कंट्रोल, सप्लाई चेन जैसे स्थानों पर प्रयोग में लायी जाती हैं |

 आदेश में स्पष्ट लिखा था, कि विभाग की ओर से यह  फैसला लिया है, कि साल 2018 के 1 जुलाई एम-टू-एम मोबाइल कनेक्शन के लिए 13 डिजिट के मोबाइल नंबर जारी किये जाएंगे, एम-टू-एम को लोगों ने मशीन-टू-मशीन की जगह मोबाइल-टू-मोबाइल समझा,जिसके बांद इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई |

टेलिकॉम विभाग के आदेश के  अनुसार, मशीन-टू-मशीन के लिए  कंपनियां 1 जुलाई 2018 से 13 डिजिट के नंबरों को जारी करेंगी,  इसके पश्चात तत्काल प्रयोग में लायी जाने वाली एम-टू-एम नंबरो को 2018 के 12 अक्टूबर से 13 डिजिट के नंबरों पर पोर्ट कर दिया जायेगा और इस काम के को पूरा करने का डेडलाइन 31 दिसंबर 2018 रखा गया है |

मित्रों, यहाँ आपको हमनें मोबाइल नंबर अब 13 डिजिट का होने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी  जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |


Advertisement