-->

Feb 9, 2018

मोबाइल गुम हुआ तो अब चिंता की बात नहीं - आपके काम की खबर

मोबाइल गुम हुआ तो अब चिंता की बात नहीं
मोबाइल फोन आज हमारी जिंदगी का हिस्‍सा बन चुका है । यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन कर सदा हमारे साथ रहता है, और आज यह विश्व में सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला उपकरण बन गया है । हमारे देश की जितनी आबादी है, यहां मोबाइल फोनों की संख्या उससे अधिक है | 

ऐसे में यदि आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाए अथवा खो जाने पर अनेक प्रकार की समस्याएँ उत्पन्न हो जाती है, परन्तु अब फ़ोन चोरी हो जाने पर आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा, इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


अप्रैल से मिलेगी यह सुविधा
यदि आपका फोन गुम या चोरी हो जाए, तो चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि खोये हुए मोबाइल को अप्रैल से प्राप्त किया जा सकेगा | हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र सर्किल में दूर संचार विभाग केंद्रीय मोबाइल उपकरण रजिस्टर पायलट परियोजना को 31 मार्च तक पूरा करने का अनुमान है, इसके पश्चात इस परियोजना को पूरे देश में लागू कर दिया जायेगा |


टेलीकाम कंपनियों को उपकरणों का डाटा मिल सकेगा और सुरक्षा एजेंसीयों के माध्यम से मोबाइल को ट्रैक किया जा सकेगा | सीएम्ई आर रजिस्टर में मोबाइल का डाटा प्राप्त किया जा सकेगा और चोरी हुए मोबाइल को ओपरेटर आसानी से नेटवर्क पर ब्लाक कर सकेंगे |


सीएम्ईआर रजिस्टर से नकली हैंडसेट के बारें में जानकारी प्राप्त हो जाएगी, तथा चोरी हुए मोबाइल का नेटवर्क का एक्सेस बंद किया जा सकेगा |


परियोजना पर कार्य
सी डॉट द्वारा इस परियोजना के लिए उपकरण और सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराए है | इस परियोजना के माध्यम से  देश के सभी मोबाइल से सम्बंधित जानकारी दूर संचार विभाग को प्राप्त हो जाएगी |

आईएमईआई नंबर बदलनें पर
मोबाइल के आईएमईआई नंबर से छेड़खानी करने पर आपको तीन साल की सजा और जुर्माना का प्राविधान है, मोबाइल के आईएमईआई नंबर से छेड़खानी करना अपराध की श्रेणी में आ गया है । मोबाइल चोरी पर पर यह नंबर एक साक्ष्‍य की तरह होता है |    


मित्रों, यहाँ आपको मोबाइल से सम्बंधित सीएम्ईआर परियोजना के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक जानकारी प्राप्त करनें के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

इसी प्रकार की अनेक नयी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब करें ,यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है ,तो आप हमसे पूँछ सकते है ,आपके द्वारा पूंछे गये प्रश्नों या जानकारी को आपके समक्ष अतिशीघ्र प्रस्तुत करेंगे |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box