-->

Feb 13, 2018

देश के मुख्यमंत्रियों के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी


देश के मुख्यमंत्रियों  के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी 
हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच नें देश के वर्तमान मुख्यमंत्रियों में सबसे धनी और शिक्षित के आकड़े प्रस्तुत किया है, इस रिपोर्ट में 29 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारीयों का विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है, प्राप्त आकड़ो के अनुसार, देश के 81 फीसदी मुख्यमंत्री करोड़पति हैं, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


सबसे धनी मुख्यमंत्री
देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री का नाम चंद्रबाबू नायडू है, जो वर्तमान में आँध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री है, इनके पास लगभग 177 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है, दूसरे स्थान पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू जी का नाम है,  खांडू जी के पास 129 करोड़ की संपत्ति हैं, और तीसरे स्थान पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं, उनके पास 48 करोड़ रुपए की संपत्ति है ।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास 2.09 करोड़ की संपत्ति है, जबकि उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की संपत्ति 12 करोड़ से अधिक है । छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह के पास 5 करोड़ 61 लाख रुपए की संपत्ति है, जबकि राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के पास 4 करोड़ से अधिक संपत्ति है, और बिहार के सीएम नीतीश कुमार 1 करोड़, 71 लाख रुपए की संपत्ति के मालिक हैं ।

मेघालय के सीएम मुकुल संगमा की संपत्ति 14 करोड़ 50 लाख रुपए है, तथा कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की कुल 13 करोड़ 61 लाख रुपए की संपत्ति है। जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती का नाम तीसरे नंबर पर है, मुफ्ती जी के पास मात्र 55 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है ।


सबसे गरीब सीएम
सबसे गरीब मुख्यमंत्री की सूची में, माणिक सरकार को सबसे गरीब सीएम माना जाता है,  उनके पास कुल 26 लाख की संपत्ति है। माणिक सरकार के पास न तो अपनी कार है, और न ही अपना घर ।

दूसरे नंबर पर  पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हैं,इनकी संपत्ति मात्र 30 लाख हैं, और इनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की संपत्ति 9 लाख 59 हजार रुपए है, और सूचि में इनका 26वां स्थान है |

सबसे शिक्षित मुख्यमंत्री
शिक्षा के लिहाज से सबसे अधिक पढ़े-लिखे सिक्किम के मुख्यमंत्री पी.के चामलिंग हैं, उनके पास डॉक्टरेट की उपाधि है, इसके अतिरिक्त देश के 39 फीसदी मुख्यमंत्री स्नातक हैं, और 32 फीसदी प्रफेशनल्स हैं, तथा 16 फीसदी मुख्यमंत्री पोस्ट ग्रैजुएट हैं, जबकि 10 फीसदी मुख्यमंत्री ऐसे हैं, जो हाई स्कूल भी पास नहीं हैं ।


आयुवर्ग में मुख्यमंत्री
क्रम स०  आयुवर्ग संख्या
1. 31 से 40 01
2. 41 से 50 04
3. 51 से 60 10
4. 61 से 70 13
5. 71 से 80 03
कुल संख्या 31

मित्रों, यहाँ आपको हमनें एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच नें देश के वर्तमान मुख्यमंत्रियों में सबसे धनी और शिक्षित के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है | 

ऐसे ही न्यूज़ को जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह न्यूज़ पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box