-->

Feb 23, 2018

इन 20 कॉलेजों से बी.एड किया तो हो सकता है खतरा, लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिस


इन 20 कॉलेजों से बी.एड किया तो हो सकता है खतरा
लखनऊ विश्वविद्यालय ने राजधानी के 20 बीएड कॉलेजों को नोटिस दी है, क्योंकि यह ऐसे संस्थान है, जिन्होंने कॉलेजों के सभी मानक संबंधी दस्तावेज जमा नहीं किये है, जबकि इन कॉलेजों से कई बार यह सूचनाएं मांगी जा चुकी है,लेकिन अभी तक उपलब्ध नहीं कराए गये,  लखनऊ विश्वविद्यालय ने 31 मार्च तक सभी प्रपत्र उपलब्ध कराने की हिदायत दी है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिस
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आरके सिंह की ओर से जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है, कि इससे पहले कॉलेजों से कई बार यह सूचनाएं मांगी जा चुकी है, लेकिन अभी तक उपलब्ध नहीं कराये गये , जिसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है, कि दस्तावेज उपलब्ध न कराए जाने पर बीएड पाठ्यक्रम में सत्र 2018-19 से प्रवेश प्रतिबंधित समझा जाएगा, जिसके लिए महाविद्यालय स्वयं जिम्मेदार होगा ।


स्टेट यूनिवर्सिटी और संबद्ध डिग्री कॉलेजों के सत्र 2018-20 में बीएड दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया गुरुवार 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है, जिसमें अभ्यर्थी शाम 15 मार्च तक आवेदन कर सकते है, तथा प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल को कराई जाएगी । इस बार प्रवेश प्रक्रिया की जिम्मेदारी लखनऊ यूनिवर्सिटी सौंपी गई है ।


नोटिस दिए जाने वाले कॉलेजों के नाम

क्रम स०  संबद्ध डिग्री कॉलेजों के नाम
1. सुरजन देवी अनुसुइया देवी डिग्री कॉलेज गंगागंज |
2. सत्यानन्द उच्च शिक्षा संस्थान मेमौरा एयरबेस सरोजनीनगर |
3. डॉ.एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ एजुकेशन दुबग्गा हरदोई रोड |
4. इरम डिग्री कॉलेज राजाजीपुरम |
5. एचएलवाई डिग्री कॉलेज मोहनलालगंज |
6. बासुदेव डिग्री कॉलेज इन्दिरानगर |
7. स्वतंत्र गर्ल्स डिग्री कॉलेज आलमबाग |
8. एकेजी कॉलेज बीकेटी, मॉडर्न कॉलेज ऑफ एजुकेशन बिजनौर |
9. जीसीआरजी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन बीकेटी |
10. अकबरी बेगम कॉलेज ऑफ एजुकेशन |
11. अमृतानन्दमयी कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन मोहनलालगंज |
12. शेखर कॉलेज ऑफ एजुकेशन बंथरा |
13. सिटी वोमेन्स कॉलेज |
14. सिटी गर्ल्स कॉलेज |
15. श्री कृष्ण दत्त एकेडमी |
16. सिटी कॉलेज, इरम कॉलेज गुडम्बा |
17. यशराज इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन |
18. गया प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन एक्सीलेंस मलिहाबाद ।


मित्रों, यहाँ आपको हमनें लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये नोटिस के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |


ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |



Advertisement