-->

Feb 13, 2018

ऑडियोलॉजी में करियर कैसे बनाएं, कहाँ से करे कोर्स - जाने

ऑडियोलॉजी में करियर कैसे बनाएं
आजकल लगभग सभी छात्र अपने करियर को लेकर बहुत जागरूक है,वह अपने करियर से सम्बंधित क्षेत्र में पूर्व से जानकारी प्राप्त करते है, प्रत्येक छात्र की अपनी एक अलग पसंद होती है, जैसे किसी को सिंगर बनना है, किसी को डान्सर, कोई खिलाड़ी बनना चाहता है,  कोई डिज़ाइनर, किसी को अध्यापक बनना है, किसी को डॉक्टर आदि |

आज कल अधिकांश छात्र ऑडियोलॉजिस्ट के रूप में अपना करियर बनाना चाहते है, आप ऑडियोलॉजिस्ट के रूप में अपना करियर कैसे बना सकते है ?,इसके बारें में आपको इस पेज विस्तार से बता रहें है |


ऑडियोलॉजिस्ट किसे कहते है ? 
ऑडियोलॉजी मेडिकल साइंस और तकनीक का मिला-जुला परिणाम है, इसके अन्तरगत लोगों में सुनने संबंधी समस्याओं को दूर किया जाता है । आज के समय में अधिकांश लोगो को कान से संबंधित समस्याए है , जिन्हें हल करने के लिए व्यापक स्तर पर ऑडियोलॉजिस्ट की आवश्यकता है । ऑडियोलॉजिस्ट किसी भी व्यक्ति के बोलने और सुनने में आ रही दिक्कतों के कारणों का पता लगाते है, और उसे दूर करने का प्रयास करते है |

इसकी जांच तीन प्रकार से होती है, ऑडियोमेट्री टेस्ट, इम्पेडेंस टेस्ट  और बेरा टेस्ट कितने पॉवर, और कौन सा  हियरिंग ऐड मरीज के लिए फिट रहेगा, इस बात का निर्णय एक ऑडियोलॉजिस्ट करता है । वह एक थेरेपिस्ट की भूमिका  निभाता है, तथा मरीज को तरह-तरह के इशारों से या संगीत की धुन पर बोलने के लिए प्रेरित करता है ।

शैक्षिक योग्यता
छात्रों को ऑडियोलॉजिस्ट बनने के लिए विज्ञान विषय से बारहवीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है,  कुछ शिक्षण संस्थानों में बीएससी या एमएससी इन ऑडियोलॉजी आदि नामों से इसके पाठ्यक्रमों का संचालन कर रहें है ।

स्नातक कोर्सवर्क में शरीर रचना विज्ञान, शरीर विज्ञान, भौतिकी, आनुवंशिकी, सामान्य और असामान्य संचार के विकास, निदान और उपचार, औषधि विज्ञान, और नैतिकता सम्मिलित है ।


व्यक्तिगत गुण
ऑडियोलॉजिस्ट को रोगी की सुनवाई के परीक्षण के दौरान ध्यान देना चाहिए और प्रत्येक रोगी की स्थिति का विश्लेषण करने में सक्षम होना चाहिए, ताकि सर्वोत्तम उपचार किया जा सके । मरीजों को प्रारंभिक उपचार का जवाब नहीं देते हैं, इसलिए उन्हें वैकल्पिक योजना भी प्रदान करने में सक्षम होना चाहिए ।

प्रमुख शिक्षण संस्थान
1.ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली |

2.आईपी यूनिवर्सिटी,दिल्ली |

3.अली यावरजंग नेशनल इंस्टीट्यूट फार द हियरिंग हैंडिकैप्ड, मुंबई |

4.ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच ऐंड हियरिंग, मैसूर यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु |

5.पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, चंडीगढ़ |


6.जे एम इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच ऐंड हियरिंग, इंद्रपुरी, केशरीनगर, पटना (बिहार) |

7.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन, पटना |

8.इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच ऐंड हियरिंग, बेंगलुरु |

9.उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद |


वेतन
ऑडियोलॉजिस्ट का वेतन लगभग 22  हजार से शुरू होता है, और अनुभव के आधार पर वृद्धि होती रहती है |
मित्रों, यहाँ आपको हमनें ऑडियोलॉजिस्ट बनने के  बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है | 

ऐसे ही जानकारी को जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box