-->

Feb 15, 2018

IBPS की तैयारी कैसे करे - Clerk, PO, SO और Office Assistant (सभी जानकारी)

IBPS (आईबीपीएस) परीक्षा की तैयारी कैसे करे
आईबीपीएस का पूरा नाम  बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान है । आईबीपीएस पब्लिक सेक्टर बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक, प्राइवेट बैंक और संस्थाओं के लिये विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन कराता है, जैसे– आईबीपीएस पीओ परीक्षा, आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा, आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा, आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा |

किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए, परीक्षा से सम्बंधित पाठ्यक्रम, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक होता है, आप आईबीपीएस बैंक परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


आईबीपीएस बैंक परीक्षा की तैयारी
आईबीपीएस परीक्षा प्रक्रिया के अंतर्गत तीन चरण होते है, जिनमें परीक्षार्थियों को आवेदन करने के पश्चात सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा देनी होती है, इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है |


प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को तीसरे चरण अर्थात साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है । आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में साक्षात्कार नहीं होता है ।

क्रम स० परीक्षा प्रथम चरण द्वितीय चरण तृतीय चरण
1. आईबीपीएस पीओ परीक्षा प्रीलिम्स        मेन्स  साक्षात्कार
2. आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा प्रीलिम्स        मेन्स  ---
3. आईबीपीएस ऑफिसर परीक्षा ------ मेन्स  साक्षात्कार
4. आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा  प्रीलिम्स        मेन्स  साक्षात्कार


नकारात्मक अंकन प्रक्रिया  
आईबीपीएस परीक्षा प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल स्कोर से 0.25 अंक काटे जाते है । नकारात्मक अंकन प्रक्रिया के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रत्येक पेपर पर योग्यता प्राप्त करने की आवश्यकता होती है ।


आईबीपीएस परीक्षा सिलेबस
आईबीपीएस परीक्षा पाठ्यक्रम के अंतर्गत निम्न विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है-
1.रीजनिंग (तर्क ) |

2.अंग्रेजी भाषा |

3.समान्य ज्ञान |

4.मात्रात्मक योग्यता |

5.कंप्यूटर |

1.रीजनिंग (तर्कशक्ति )

रीजनिंग एक ऐसा सेक्शन है, जो लगभग सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ में सम्मिलित  होता है |  रीजनिंग एक स्कोरिंग पेपर है, यदि आप रीजनिंग अच्छे से समझ जाते है, और कम समय में रीजनिंग प्रश्न हल कर लेते है, तो आप परीक्षा में आसानी से अपने स्कोर को बढ़ा सकते है, पर इसके लिए प्रतिदिन अभ्यास करना आवश्यक है |


2.अंग्रेजी भाषा
अंग्रेजी सेक्शन  से सम्बंधित प्रश्न, सभी बैंकिंग परीक्षाओ में पूछे जाते है, इसलिए सबसे पहले अंग्रेजी विषय के बेसिक कांसेप्ट को अच्छी तरह से समझें तथा इसमें व्याकरण और शब्दावली  का विशेष ध्यान रखे । अंग्रेजी विषय में बेहतर स्कोर प्राप्त करने के लिए आप कुछ वर्षो के प्रश्न-पत्रो के अंग्रेजी सेक्शन को हल कर सकते है |


3.सामान्य ज्ञान की तैयारी हेतु  

आईबीपीएस बैंक परीक्षा में कई प्रश्न सामान्य ज्ञान से सम्बंधित पूछें जाते है, इसलिए  पुरस्कार , भारतीय संविधान , खेल , भारतीय रिजर्व बैंक, राजनीतिक , सामाजिक , वित्त , भारतीय अर्थव्यवस्था ,  और बैंकिंग से जुडी सभी जानकारियों के बारें में अधिक से अधिक जानने की कोशिश करे, इसके साथ – साथ  न्यूज़पेपर प्रतिदिन पढ़े, क्योंकि समाचार पत्र के माध्यम से  देश-विदेश में हो रही सभी घटनाओ के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है |

4.मात्रात्मक योग्यता
आईबीपीएस बैंक परीक्षा में आने वाले सभी सेक्शन में यह एक सबसे कठिन सेक्शन है, इसलिए इस सेक्शन को प्रतिदिन कम से कम 2 से 3 घण्टे का समय अवश्य देना चाहियें , क्योंकि प्रतिदिन अभ्यास से परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त किया जा सकता है |

इस सेक्शन को हल करने में आपको अधिक समय की आवश्यकता होती है, इसलिए कुछ शार्ट मेथड और गणित के फॉर्मूले, सारणीकरण,  पाई चार्ट, रेखा चार्ट, लाइन ग्राफ और बार चार्ट आदि के बारें में अभ्यास करना आवश्यक है |


5.कंप्यूटर विषय तैयारी हेतु
  
आईबीपीएस बैंक परीक्षा में कंप्यूटर विषय भी शामिल है, इस विषय में अच्छा स्कोर प्राप्त करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम कार्य, बुनियादी इंटरनेट ज्ञान और प्रोटोकॉल, इनपुट और आउटपुट डिवाइस, नेटवर्किंग शॉर्टकट एवं बेसिक ज्ञान, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावर प्वाइंट, कम्प्यूटर शॉर्टकट आदि का ज्ञान होना आवश्यक है |


परीक्षा हेतु आवश्यक टिप्स

1.परीक्षा के दौरान यदि कोई प्रश्न आपको कठिन लगे, तो उसे हल करने में अपना अत्यधिक समय ना लगायें, अथवा इसके स्थान पर किसी और प्रश्न को हल करें तथा मुश्किल प्रश्न पर बाद में हल करें |

2.प्रत्येक खंड की कट – ऑफ और सम्पूर्ण/पूरी कट – ऑफ का ध्यान रखें, यदि कोई महत्वपूर्ण चरण आपको अधिक कठिन या चुनौतीपूर्ण लगता है, तो उसे अंत में हल करने का प्रयास करें और कट – ऑफ की आवश्यकतानुसार ही कम से कम किन्तु सही उत्तर दें |


3.प्रश्न कठिन और घुमाकर पूछें जा सकते है, इसीलिए प्रश्नों को उत्तर देने से पहले बहुत ध्यान से पढ़ना आवश्यक है |

4.सामान्य ज्ञान के अंतर्गत बैंकिंग परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकते है, इसलिए प्रतिदिन समाचार पत्र, पत्रिकाए करंट अफेयर्स और कुछ सामान्य ज्ञान की अच्छी किताबे अवश्य पढना चाहिये |

5.एक टॉपिक के समाप्त होने के बाद ही अगले टॉपिक को प्रारंभ करें, और जो टॉपिक अच्छी तरह से तैयार हो, करे उसे पूरा करके ही छोड़ें ।


मित्रों, यहाँ आपको हमनें आईबीपीएस बैंक परीक्षा की तैयारी के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |


ऐसे ही जानकारी को जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |







Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box